अपडेटेड 20 July 2025 at 16:06 IST

Shubhanshu Shukla: 'अंतरिक्ष में स्थिर रहना कितनी बड़ी है चुनौती, छोटी से हलचल...', शुभांशु शुक्ला ने video शेयर कर दिखाई झलक

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने सोशल मीडिया पर अपना एक नया वीडियो पोस्ट किया है, जिसकी जरिए वो ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि स्पेश में स्थिर रहना कितनी बड़ी चुनौती होती है।

Follow : Google News Icon  
Shubhanshu Shukla share new video
शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में तैरते हुए VIDEO किया शेयर | Image: Instagram

अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से लौटने के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला लगातार अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। अब उन्होंने स्पेश में बिताए अपने दिनों का एक चुनौती भरा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, वीडियो में  माइक्रोग्रैविटी में तैरते हुए नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में शुभांशु ने ये बताने की कोशिश की है कि स्पेश स्थिर रहना कितनी बड़ी चुनौती होती है।

भारतीय वायु सेना के पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सोशल मीडिया पर पोस्ट किए इस वीडियो में बिना हिले पूरी तरह स्थिर रहने की कोशिश कर कर रहे हैं। वह अंतरिक्ष में तैरते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है कि शुरू में माइक्रोग्रैविटी में हिलना-डुलना और स्टेशन को समझना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन कुछ दिनों बाद उन्होंने अपने शरीर पर नियंत्रण पाना सीख लिया। हालांकि, पूरी तरह स्थिर रहना पूरे सफर के दौरान उनके लिए चुनौती बना रहा।

हवा में तैरते नजर आए शुभांशु

इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर उन्होंने लिखा है, ISS पहुंचने के बाद वो टाइमलाइन का पालन करने और अपने टास्क और प्रयोगों को पूरा करने में व्यस्त थे। ऐसे में बिल्कुल स्थिर रहने के लिए खास कौशल की जरूरत होती है।  उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष में छोटी सी हलचल भी आपके शरीर को हिला सकती है। उन्होंने इसे तेज रफ्तार दुनिया में मन की शांति से जोड़ते हुए कहा कि हमें कभी-कभी रुकना और शांत रहना जरूरी है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि तेजी से आगे बढ़ने के साथ-साथ कभी-कभी धीमा होना भी जरूरी है,चाहे माइक्रोग्रैविटी में या न हो।

18 दिन बात धरती पर लौटे

बता दें कि शुभांशु शुक्ला 18 दिनों तक ​इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में रहने के बाद 15 जुलाई को धरती पर वापस लौटे हैं। एक्सिओम-4 मिशन के तहत शुभांशु के साथ अमेरिका के अंतरिक्ष यात्री और मिशन कमांडर पैगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोमीर और हंगरी के गैबॉर भी शामिल थे। शुभांशु धरती पर तो सुरक्षित आ गए हैं, लेकिन अब उन्हें यहां के वातावरण के साथ एडजस्ट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

अब कैसी है शुभांशु की तबीयत

शुभांशु शुक्ला फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं। धरती के वातावरण से तालमेल के लिए उन्हें रिहैब सेंटर भेजा गया है। शुभांशु की फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर विशेषज्ञों की टीम लगातार नजर रख रही है। हालांकि शुरुआती हेल्थ चेकअप में कोई गंभीर दिक्कत नहीं है। शुभांशु शुक्ला ने खुद इंस्टाग्राम पर कई फोटो शेयर कर बताया कि वो डॉक्टर की देखरेख में हैं।

यह भी पढ़ें: Shubhanshu Shukla : 18 दिनों तक अंतरिक्ष में गुजारने के बाद क्या हुआ... धरती पर पहुंचते ही शुभांशु को क्यों जाना पड़ा अस्पताल?

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 20 July 2025 at 15:51 IST