Published 13:51 IST, September 1st 2024
Methi oil: बालों के विकास के लिए मेथी नारियल तेल कैसे बनाएं? जानें फायदे...
What is the best way to use fenugreek for hair growth? मेथी को पीसकर बालों में लगाने से क्या होता है? जानते हैं इसके फायदों के बारे में...
Does methi help in hair growth? जिस प्रकार की जीवनशैली आज के समय में हम लोग जी रहे हैं ऐसी जीवनशैली के चलते बालों का टूटना या पतला होना बेहद आम बात है। हम अपनी बिजी लाइफ में बालों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते। ऐसे में बता दें कि मेथी के इस्तेमाल से बालों को मोटा और घना बनाया जा सकता है।
अब सवाल यह है कि अपने बालों पर मेथी का इस्तेमाल कैसे करें तो आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने से लेकर माध्यम से बताएंगे कि आप अपने बालों में मेथी का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं और अपने बालों को मजबूत बना सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
बालों को मोटा करने के लिए मेथी का उपयोग कैसे करें? (How to use Methi for hair Growth?)
हेयर पैक बनाने के लिए सबसे पहले आप नारियल के तेल को गर्म करें। जब नारियल का तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें मेथी दाने को डालें। कुछ देर तक मेथी दाने को इस तेल में पकाएं और जब मेथी दाना लाल रंग का हो जाए तो तेल को उतार लें। अब तेल को ठंडा करके छान लें। उसके बाद हल्की-हल्के हाथों से मसाज करें। आप रात को सोने से पहले या दिन में दो से तीन घंटे के लिए इस तेल को अपने बालों में लगा सकते हैं।
मेथी को पीसकर बालों में लगाने से क्या होता है?
- यह तेल डैंड्रफ से छुटकारा दिला सकता है।
- यदि आप बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं और इन्हें घना बनाना चाहते हैं तो आप मेथी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- बालों को कुदरती काला करने में भी मेथी दाने का तेल आपके बेहद काम आ सकता है।
- बालों को मजबूत रखने के लिए अपने बालों में मेथी के तेल का इस्तेमाल हफ्ते में तीन से चार बार कर सकते हैं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Updated 13:51 IST, September 1st 2024