अपडेटेड 2 June 2025 at 18:22 IST
अचार भारतीय भोजन का एक अहम हिस्सा है,जो न सिर्फ स्वाद बढ़ाता है बल्कि खाने की अधूरी थाली को पूरा करने का भी काम करता है। पूरी सब्जी हो या दाल-चावल या फिर रोटी, पराठा बिना आचार के ये खाना अधूरा लगता है। आचार खाने के स्वाद को दोगुना कर देता है और आचार दादी-नानी के हाथ की बनी हो तो उसकी बात ही कुछ और है। आम, नींबू, मिर्च, गाजर, लहसुन जैसे कई तरह के अचार हर घर में अपने-अपने खास अंदाज में बनाए जाते हैं। आज हम आपको बताएंगे दादी-नानी के स्टाइल में घर पर कैसे मिर्च का आचार बना सकते हैं।
अगर आप तीखे और चटपटे स्वाद के शौकीन हैं, तो हरी मिर्च का अचार आपके भोजन का स्वाद दोगुना कर सकता है। बाजार में मिलने वाले अचार भले ही लुभावने लगें, लेकिन इनमें मौजूद प्रिजर्वेटिव और मिलावट सेहत पर असर डाल सकते हैं। ऐसे में घरेलू तरीके से बना हरी मिर्च का अचार न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होता है, बल्कि सेहतमंद भी साबित होता है। पुराने जमाने में महिलाएं मौसम और सीजन के हिसाब से आचार बनाती है। उस समय बाजार में भी इतने तरीके का आचार नहीं मिलते थे।
घर में अगर आप पुराने स्टाइल में आचार बनाएंगे तो लंबे समय तक खाराब भी नहीं होते हैं और ना ही स्वाद में कमी आती है। घर का बना हुआ अचार उस स्वाद बाजार के आचार से कही बेहतर हाता हैं। मौसम के हिसाब से यदि आप घर पर ही पारंपरिक विधि से अचार बनाएं, तो यह सालों-साल तक खराब नहीं होता। आईए जानतें घर पर कैसे बनाए दादी-नानी के स्टाइल में हरी मिर्च की आचार..
सामग्री
विधि
अचार बनाते समय एक चीज का ध्यान जरूर रखें कि हाथ और बर्तन पूरी तरह सूखे हों, वरना अचार जल्दी खराब हो सकता है। आप चाहें तो इसमें कलौंजी या अमचूर पाउडर भी स्वादानुसार मिला सकते हैं।
पब्लिश्ड 2 June 2025 at 18:22 IST