अपडेटेड 30 June 2024 at 16:28 IST
Insect: बरसात में लाइट जलाते ही कीट-पतंगे और बरसाती कीड़े बोल देते हैं धावा, ये टिप्स आएंगे काम
बरसात के मौसम में कीड़े-मकोड़े और कीट-पतंग घर में घुसकर बहुत परेशान करते हैं, ऐसे में आप भी इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो कुछ टिप्स आपके काम आ सकती है।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read

Barsati Kido Ko Kaise Bhagaye: अषाढ़ माह की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने को आम भाषा में मानसून सीजन भी कहते हैं। जिसमें बारिश होती है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलती है। यह सीजन कई मायनों में तो अच्छा होता है, लेकिन बरसाती सीजन में लोग घर में आने वाले कीट-पतंगों और कीड़े-मकोड़ों (Rainy Season Insects) से काफी ज्यादा परेशान रहते हैं। इस मौसम में जैसे ही घर की लाइट ऑन की जाती है न जानें कहां से कीट-पगंत घर में घुस जाते हैं और काफी ज्यादा परेशान करते हैं। ऐसे में आप कुछ टिप्स ट्राई कर सकते हैं, जो इन्हें भगाने में कारगर होते हैं।
दरअसल, बरसाती कीट-पतंगों (Rainy Season Insects) में कुछ ऐसे भी कीड़े होते हैं, जो बहुत ही जहरीले होते हैं। अगर ये त्वचा पर छूभर जाएं तो स्किन में खुजली, जलन और कई बार सूजन की समस्या भी हो जाती है। वहीं कई बार यह बीमारी का कारण भी बनते हैं। साथ ही यह खाने में गिरते हैं, काटते हैं और कई बार तो कान-नाक में भी घुस जाते हैं। ऐसे में इनको घर से दूर रखने के लिए (Barsati Kido Ko Kaise Bhagaye) कुछ टिप्स आपके काम आ सकते हैं।
बरसाती कीड़ों को घर से दूर रखने के लिए करें ये उपाय
नीम का तेल (Neem Oil)
बरसाती कीड़ों (Rainworms) को भगाने के लिए नीम का तेल बहुत ही कारगर होता है, क्योंकि इस तेल की गंध बहुत ही गंदी होती है, जो कीड़ों को दूर भगाने का काम करती है। इसके लिए थोड़े से पानी में कुछ बूंदे नीम (Neem) के तेल (Oil) की मिलाकर घर के बाहर और अंदर छिड़क दें। ऐसा करने पर घर में कीड़े बिल्कुल भी नहीं आएंगे।
नींबू और बेकिंग सोडा (Lemon And Baking Soda)
बरसाती कीड़ों को भगाने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा भी काफी मददगार होता है। यह कीड़ों को भगाने का सस्ता और आसान तरीका है। इसके लिए पानी में नींबू (Lemon) का रस और बेकिंग सोड़ा (Baking Soda) मिलाएं और इसे बोतल में भर लें। फिर इसे घर के अंदर और बाहर और उस जगह पर स्प्रे की मदद से छिड़क दें जहां से कीड़े मकोड़े घर के अंदर आ सकते हैं। इससे वह अंदर नहीं आएंगे।
Advertisement
काली मिर्च (Black Pepper)
काली मिर्च के स्प्रे से भी बरसाती कीड़े (Rainy Season Insects) घर के अंदर नहीं आते हैं। इसके तेज गंध कीट-पतंगों को पसंद नहीं आती है और वह घर में धावा नहीं बोलते हैं। इसके लिए थोड़ी सी पिसी हुई काली मिर्च लें और उसे पानी में मिलाकर घर के कोने-कोने और कीड़ों के आने वाली जगहों पर छिड़क दें। इसकी तेज गंध से वह दूर भाग जाएंगे।
कपूर (Kapoor)
कीट-पतंगों (Insects) को भगाने के लिए सबसे सस्ता और आसान उपाय कपूर है। इसके इस्तेमाल से बरसाती कीड़े घर में घुसने की हिमाकत नहीं कर सकते हैं। इसके लिए दो कपूर जलाकर घर के उन हिस्सों में रख दीजिए जहां से कीड़े-मकोड़े घर के अंदर आते हैं। इसके अलावा आप इसके तेल में रूई भिगोकर दीवार या लाइट जलने वाली जगह के करीब रख दीजिए। इसकी तेज महक के कारण कीड़े-मकोड़े भाग खड़े होते हैं और घर सुगंधित भी रहता है।
Advertisement
पेपरमिंट और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल्स (Peppermint And Lavender Essential Oils)
बरसाती कीड़ों को भगाने में पेपरमिंट (Peppermint) और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल्स (Lavender Essential Oils) भी काफी लाभकारी होते हैं। इन्हें कीड़ों के ठिकानों पर छिड़का जा सकता है। इसकी महक उन्हें पसंद नहीं आती है, जिसकी वजह से कीट-पतंग घर में आने की गलती नहीं करेंगे।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 30 June 2024 at 16:28 IST