अपडेटेड 2 July 2025 at 15:36 IST
Crispy Lady Finger Recipe: रोजाना नई-नई चीजें खाना हम सभी पसंद करते हैं। ऐसे में रोज बाहर से मंगवाना सेहत को कई तरह के नुकसान पहुंचा सकता है। वहीं आजकल सीजन में भिंडी मार्केट में काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। आमतौर पर प्याज के साथ या भरवा भिंडी हम सभी घर में बनाते हैं, लेकिन इसके अलावा घर में आप बेहद आसानी से क्रिस्पी भिंडी यानी कुरकुरी स्टाइल की भिंडी बना सकते हैं।
क्रिस्पी भिंडी को आप तड़का लगाकर सब्जी और स्नैक दोनों की तरह ट्राई कर सकते हैं। आइए फिलहाल जानते हैं कुरकुरी भिंडी की सब्जी बनाने के लिए क्या है आवश्यकता सामग्री और जानेंगे इसे बनाने की आसान सी विधि ताकि झटपट यह घर में आसानी से तैयार हो जाए।
इसी तरह की अन्य जानकारी जानने के लिए आप रिपब्लिक भारत को पढ़ें।
पब्लिश्ड 1 July 2025 at 23:18 IST