अपडेटेड 26 June 2025 at 19:53 IST
10 Minute Chutney Recipe: स्वादिष्ट चीजें खाना हम सभी को काफी पसंद होता है। ऐसे में हम बाहर के हेवी खाने की जगह घर में साफ तरीके से कुछ न कुछ चटपट बनाते हैं। गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा चटपटे में चटनी को पसंद किया जाता है। ऐसे में टमाटर-प्याज के अलावा आप और भी कई चीजों की मदद लेकर चटनी तैयार कर सकते हैं।
आजकल मार्केट में जामुन काफी नजर आ रहा है। तो आइए आज हम आपको बताते हैं केवल 10 मिनटों में तैयार होने वाली जामुन की चटनी की इन्स्टेन्ट रेसिपी, जिसे आप घर के सादे खाने के साथ खाकर स्वाद को दोगुना कर सकते हैं-
इसी तरह की अन्य रेसिपी को जानने के लिए आप रिपब्लिक भारत को पढ़ें।
पब्लिश्ड 26 June 2025 at 18:45 IST