अपडेटेड 21 July 2025 at 22:52 IST

Monsoon Season आते ही फ्रीज में नमक क्यों रखते हैं लोग? वजह जानकर आप भी करेंगे ये काम

बारिश के मौसम में फ्रिज में नमक रखने से नमी और बदबू को नियंत्रित किया जा सकता है।

Fridge Tips
फ्रिज में नमक से भरी कटोरी क्यों रख रहे हैं लोग? | Image: Freepik

बारिश का मौसम सुहावना तो लगता है लेकिन, ये ढेरों बीमारियों के साथ कई समस्याएं भी पैदा करता है। साथ ही वातावरण में नमी लेवल बढ़ने से घर में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी नुकसान पहुंच सकता है। खासकर, फ्रिज के अंदर भी नमी ज्यादा बढ़ जाती है तो, अंदर रखी खाने-पीने की चीजें, फल, सब्जियां सभी जल्दी खराब होने लगती हैं।

इस समस्या से बचना चाहते हैं तो बस एक कटोरी नमक आपकी मदद कर सकता है। नमक एक प्राकृतिक नमी अवशोषक है और इसके अंदर नमी को एब्जॉर्ब करने के गुण होते हैं। जब आप नमक को फ्रिज में रखते हैं तो यह नमी के साथ बदबू भी एब्जॉर्ब कर सकता है।

फ्रिज में नमक रखने का तरीका 

एक छोटी कटोरी में 3 से 4 चम्मच नमक डालें और इसे फ्रिज के किसी भी हिस्से में रख दें। नमक मोटे और दरदरे दाने वाला होगा तो असर ज्यादा करेगा। जब 5-6 दिन हो जाए तो इसे बदल कर दूसरा नमक डाल दें। नमी और स्मेल को एब्जॉर्ब करने के बाद नमक के गुण बेअसर हो जाते हैं। बारिश के मौसम में फ्रिज में नमक रखना एक आसान और प्रभावी तरीका है नमी और बदबू को नियंत्रित करने का। इससे आपके फ्रिज में रखी चीजें ताजगी से भरी रहेंगी और आपको बार-बार फ्रिज की सफाई नहीं करनी पड़ेगी।

बेकिंग सोडा का भी कर सकते हैं इस्तेमाल  

फ्रिज में नमक रखने से न सिर्फ नमी और बदबू को नियंत्रित किया जा सकता है, बल्कि यह आपके फ्रिज को साफ और ताजगी भरा भी रखता है। इससे आपके खाने-पीने की चीजें भी ताजगी से भरी रहेंगी और आपको बीमारियों से बचने में मदद मिलेगी। नमक के अलावा आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बेकिंग सोडा भी एक प्राकृतिक नमी अवशोषक है और यह आपके फ्रिज को साफ और ताजगी भरा रखने में मदद कर सकता है। आप बेकिंग सोडा को भी एक कटोरी में भरकर फ्रिज में रख सकते हैं और इसे हर 5-6 दिन में बदल सकते हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें : CBSE का फैसला, सभी स्कूलों में CCTV कैमरे लगाना जरूरी

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 21 July 2025 at 22:52 IST