अपडेटेड 21 July 2025 at 20:42 IST

CBSE का फैसला, सभी स्कूलों में CCTV कैमरे लगाना जरूरी; स्टूडेंट्स की सुरक्षा से अब नहीं होगा कोई समझौता

सीबीएसई ने स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य कर दिया है, जिससे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। जानें नए नियमों के बारे में कहां कहां लगेंगे CCTV कैमरे?

Follow : Google News Icon  
CBSE  CCTV Cameras in Schools
CBSE CCTV Cameras in Schools | Image: ANI

CCTV Cameras in Schools: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से बड़ी खबर मिली रहा है कि, अब सभी स्कूलों में CCTV लगेंगे, स्कूल के एंट्री गेट से लेकर कॉरिडोर, सीढियां, सभी क्लास रूम, लैब, लाइब्रेरी और कैंटीन, खेल के मैदान से लेकर स्टोर रूम तक में CCTV लगेंगे वो भी ऑडियो वाले।

दरअसल, बच्चों की सुरक्षा को और सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने संवंधन उप-नियम 2018 (अध्याय 4 - भौतिक अवसंरचना) में संशोधन किया है। इस नए प्रावधान के तहत सभी स्कूलों को परिसर में हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी ऑडियो-विजुअल सुविधा के साथ लगाना अनिवार्य किया गया है।

CBSE ने दिया आदेश, सख्ती से होगा पालन

हर क्लास रूम में कम से कम 15 दिनों तक की फुटेज स्टोर करने की क्षमता होनी चाहिए। यानी पिछले 15 दिनों में क्या कुछ हुआ है इसका पूरा का पूरा बैकअप सुरक्षित रखना अनिवार्य हो जाएगा। ताकि जब जरूरत पड़े तो संबंधित विजुअल तुरंत उपलब्ध कराया जा सके। इसके अलावा ये भी साफ तौर पर कहा गया है कि स्कूलों को इस आदेश का सख्ती से तुरंत पालन करना होगा ताकि बच्चों की सुरक्षा पर और ध्यान दिया जा सके।

यहां यहां कैमरे लगाना अनिवार्य

  • एंट्री और निकास गेट 
  • गलियारे/ कॉरिडोर
  • सीढ़ियां
  • क्लास रूम
  • लैब
  • पुस्तकालय
  • कैंटीन
  • स्टोर रूम
  • खेल मैदान

सिर्फ शौचालयों को छोड़कर, सभी जगह कैमरे लगाना अनिवार्य होगा। सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि यह कदम राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की गाइडलाइंस के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य स्कूलों में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना है। सीबीएसई ने कहा कि स्कूलों में काम करने वाले शिक्षक, विशेष सहायकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को भी सुरक्षा के इस माहौल को बनाए रखने में भूमिका निभानी होगी। स्कूलों में सीसीटीवी की नियमित निगरानी और रखरखाव किया जाना चाहिए।

Advertisement

2019 में भी लगवाए थे स्कूलों में कैमरे 

दिल्ली सरकार ने साल 2019 में सभी सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की एक परियोजना शुरू की थी, जिसके तहत कुल 78,746 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। दिसंबर 2023 में दिल्ली नगर निगम ने अपने 786 स्कूल परिसरों में 10,786 सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना की घोषणा की। सीबीएसई के इस कदम से स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होने की उम्मीद है, जिससे विद्यार्थियों को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके। 

यह भी पढ़ें : Saiyaara का सबसे इमोशनल सीन, जिसने हर किसी को रूलाया

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 21 July 2025 at 20:42 IST