Published 11:43 IST, October 19th 2024
Karwa Chauth Quotes For Husband: आज सजी हूं दुल्हन सी मैं...! करवा चौथ पर भेजें ये 10 Wishes
What is the romantic message on Karwa Chauth? अपने पति को करवा चौथ की शुभकामनाएं कैसे दें? जानें इस लेख के माध्यम से...
Karwa Chauth 2024 quotes, message, wishes in hindi: करवा चौथ का त्योहार पति-पत्नी के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण और खास होता है। इस दिन पति अपनी पत्नी को खुश करने के लिए ना केवल उन्हें तौहफे देते हैं बल्कि उनकी इच्छाओं का मान भी रखते हैं। ऐसे में पत्नियों का भी फर्ज है कि वे अपने पति के लिए कुछ स्पेशल करें। आप इस दिन अपने पति को अलग तरीके से करवा चौथ विश कर सकती हैं। यहां दिए गए कोट्स आपके काम आ सकते हैं।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताइए कि आप करवा चौथ पर अपने पति (How to wish Karwa chauth Fest) को कैसे विश कर सकती हैं। पढ़ते हैं आगे…
करवा चौथ पर भेजें ये 10 Wishes
- आज सजी हूं दुल्हन सी मैं
कब तुम आओगे पिया
अपने हाथों से पानी पिला के आप
कब गले लगाओगे पिया !
Happy Karwa Chauth Dear! - व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ
हो लंबी उम्र तुम्हारी
हर जन्म में मिले तुम्हारा ही साथ !
Happy Karwa Chauth Jan ! - चांद की चमक के साथ
सांसो की महक के साथ
श्रद्धा की रात लिए
विश्वास की सौगात लिए !
Happy Karwa Chauth Love ! - चांद की पूजा करके
करती हूं मैं, तुम्हारी सलामती की दुआ
तुझे लग जाए मेरी भी उमर
गम रहे हर पल तुझसे जुदा !
Happy Karwa Chauth Dear ! - आपका चेहरा चांद से कम नहीं है
आप साथ हैं तो किसी बात का गम नहीं है !
Happy Karwa Chauth Dear ! - चांद की रोशनी ये पैगाम लाई,
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां छाईं
Happy Karwa Chauth! - आज फिर आया है मौसम प्यार का
ना जाने कब होगा दीदार चांद का
पिया मिलन की रात है ऐसी आई
आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का !
Happy Karwa Chauth Jan ! - 5ख़ुशी से दिल को आबाद करना
गम को दिल से आज़ाद करना
बस एक गुज़ारिश है आपसे
जिंदगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना !
Happy Karwa Chauth Dear ! - सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे !
Happy Karwa Chauth Dear ! - नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी
वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए
हमारे जीवन में प्यार की रागिनी !
करवा चौथ की शुभकामनाएं डियर !
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Updated 11:43 IST, October 19th 2024