sb.scorecardresearch

Published 14:12 IST, September 19th 2024

Acne होने पर न लगाएं कच्चा दूध, वरना Skin हो जाएगी खराब...

Is there any side effects of applying milk on face? कच्चा दूध चेहरे पर कब नहीं लगाना चाहिए? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Does raw milk have side effects?
Acne होने पर न लगाएं कच्चा दूध? वरना Skin हो जाएगी खराब... | Image: social media

Can I apply milk on my face if I have acne? जब भी त्वचा पर कुछ लगाने की बात आती है तो सबसे पहले दिमाग में कच्चा दूध आता है। कच्चा दूध सेहत के लिए बेहद उपयोगी होता है। लेकिन आपको बता दें कि कच्चा दूध लगाने से चेहरे को कुछ नुकसान भी हो सकते हैं, जिनके बारे में पता होना जरूरी है। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि यदि त्वचा पर कच्चा दूध लगाया जाए तो इससे क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं और किन लोगों को कच्चा दूध नहीं लगाना चाहिए। पढ़ते हैं आगे…

कच्चा दूध चेहरे पर कब लगाना चाहिए? (Does raw milk have side effects?)

  • जिन लोगों को एक्ने की समस्या रहती है वे लोग अपनी त्वचा पर कच्चे दूध का इस्तेमाल न करें। बता दें कि एक्ने की समस्या बैक्टीरिया के कारण होती है। ऐसे में यदि चेहरे पर कच्चा दूध लगाया जाए तो उन्हें चेहरे पर जमे रहने का मौका मिल जाता है, जिसके कारण समस्या और बढ़ सकती है। ऐसे में एक्ने से पीड़ित लोग भूलकर भी कच्चे दूध को अपनी त्वचा पर ना लगाएं।
  • जिन लोगों की स्किन ऑयली रहती है उन लोगों को भी अपनी त्वचा पर कच्चा दूध नहीं लगना चाहिए। कच्चे दूध के इस्तेमाल से व्यक्ति का चेहरा और ज्यादा ऑयली नजर आ सकता है। इससे अलग पोर्स भी बंद होने लगते हैं। ऐसे में ऑयली स्किन वालों को कच्चा दूध लगाने से बचना चाहिए। 
  • यदि आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो इस दौरान भी आप अपनी त्वचा पर कच्चे दूध को ना लगाएं। सेंसिटिव लोगों को अपनी त्वचा पर किसी भी चीज को लगाने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए। वरना इसके कारण त्वचा संबंधित कई समस्याएं हो सकती हैं। 

नोट - यहां दिए गए बिंदुओं से पता चलता है कि कच्चा दूध कुछ लोगों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में हम सलाह देते हैं कि ये लोग अपनी त्वचा पर कच्चा दूध लगाने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

ये भी पढ़ें - लंच/डिनर के बाद क्या आप भी लेते हैं सौंफ-मिश्री? हो जाएं सतर्क...

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 14:12 IST, September 19th 2024