अपडेटेड 2 July 2025 at 22:17 IST
अचार के टुकड़े के साथ खाने का स्वाद अधिक बढ़ जाता है। ऐसे में सीजन के अनुसार मार्केट में मिल रही सब्जियों का स्वाद भी बेहतरीन होता है। सीजन की बात करें तो कटहल की सब्जी तो हम सभी को पसंद आ ही जाती है, लेकिन क्या आपने कटहल का अचार ट्राई किया है?
अगर नहीं तो आज हम आपको बताने वाले हैं घर पर कैसे आप आसानी से कटहल की मदद से अचार तैयार कर सकते हैं। साथ ही, बताएंगे इसे चटपटा बनाने की कुछ बेहतरीन टिप्स ताकि आपके सिम्पल से खाने में जान आ जाए।
इसी तरह की अन्य जानकारी जानने के लिए आप रिपब्लिक भारत को पढ़ें।
यह भी पढ़ें: Crispy Bhindi Recipe: मुंह में पानी ला देगी ये चटपटी कुरकुरी भिंडी, जानें इसे बनाने की झटपट रेसिपी
पब्लिश्ड 2 July 2025 at 22:16 IST