Advertisement

अपडेटेड 10 June 2025 at 16:38 IST

पति का किसी दूसरी गर्लफ्रेंड के साथ तो नहीं चल रहा चक्कर? मिल रहे ये संकेत तो हो जाएं सावधान

किसी के साथ खुशी मिल रही है तो उस इंसान के साथ समय बिताना गलत नहीं, लेकिन शादी के बाद किसी और महिला के साथ लव अफेयर करना भी जुर्म से कम नहीं है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
Advertisement
husband having an affair
पति का बाहर चक्कर तो नहीं ? | Image: Pixabay

Husband Cheating: वैसे तो सभी का निजी जीवन है, सभी जैसे चाहे वैसा जीवन जी सकते हैं, किसी के साथ खुशी मिल रही है तो उस इंसान के साथ समय बिताना गलत नहीं, लेकिन शादी के बाद किसी और महिला के साथ लव अफेयर करना भी जुर्म से कम नहीं है, फिर भी लोग ऐसा करते हैं।

पति के अफेयर के संकेतों को पहचानने के लिए कुछ खास बातें जो आपको जाननी चाहिए। जानें कैसे पहचानें पति का किसी दूसरी औरत से चल रहा है चक्कर। यदि आपको लगता है कि आपका पति किसी दूसरी औरत के साथ चक्कर चला रहा है, तो आपको कुछ संकेतों पर ध्यान देना चाहिए।  

1. अपनी हर चीज को सीक्रेट रखना

अगर आपका पति अपने फोन, लैपटॉप के पासवर्ड के साथ अपने घर से बाहर जाने के कारण को भी सीक्रेट रखता है, तो यह एक संकेत हो सकता है। एक जीवनसाथी के साथ आप सबसे ज्यादा खुलकर रह सकते हैं, लेकिन अफेयर में शामिल पार्टनर ऐसा नहीं कर पाता है। 

2. इमोशनल दूरी बना लेना

शादी के रिश्ते में पति-पत्नी के बीच इमोशन का खत्म होना बेवफाई का एक आम संकेत है। अक्सर अफेयर रखने वाला व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ बातचीत करने, एक साथ क्वालिटी टाइम बिताने में कम दिलचस्पी दिखाता है।

3. डेली हैबिट्स में बदलाव

जब कोई व्यक्ति किसी के प्यार में होता है, तो वह अपनी पसंद भूलकर दूसरे के मुताबिक खुद को ढालने लगता है। इसमें कपड़े पहनने से लेकर एक्सरसाइज करने और हेल्दी खाने, घर पर कम रुकना जैसे बदलाव शामिल हो सकते हैं।

4. कुछ भी पूछने पर गुस्से से भड़क जाना

जब व्यक्ति कोई काम चोरी छिपके करता है, तो उसे हमेशा पकड़े जाने का डर होता है। इसे छिपाने के लिए वह हमेशा अपने बचाव करने की स्थिति में रहता है। ऐसे में यदि उससे मजाक में भी इससे संबंधित कुछ कह दिया या पूछ लिया जाए तो वह गुस्से से भड़क उठते हैं।

5. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का प्रभाव

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर शादीशुदा जीवन के रोमांस को भी प्रभावित करता है। अक्सर अफेयर में शामिल पार्टनर अपने लॉन्ग-टर्म पार्टनर के साथ संबंध बनाने में कम दिलचस्पी दिखाने लगते हैं। वे अक्सर रोमांस से बचने का बहाना खोजने लगते हैं। यदि आपको लगता है कि आपका पति किसी दूसरी औरत के साथ चक्कर चला रहा है, तो आपको इन संकेतों पर ध्यान देना चाहिए और आपसी बातचीत से अपने रिश्ते के भविष्य पर विचार करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: घर में खिड़कियां रखनी पड़ती हैं बंद, एक बाज जिससे दहशत में पूरा गांव

पब्लिश्ड 10 June 2025 at 16:38 IST