अपडेटेड 19 April 2025 at 16:13 IST
Husband Appreciation Day 2025: अजी सुनते हो, आपका दोस्त...! इन मजेदार चुटकुलों से करें पति को खुश
Husband Appreciation Day 2025: दुनियाभर में हसबैंड अप्रिशिएशन डे अप्रैल महीने के तीसरे शनिवार को मनाते हैं। ऐसे करें अपने पतियों को विश...
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Husband Appreciation Day 2025 | Image:
freepik ai
Husband Appreciation Day 2025: हर साल अप्रैल महीने के तीसरे शनिवार को दुनियाभर में हसबैंड अप्रिशिएशन डे मनाया जाता है। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है ये दिन पतियों को समर्पित है। ऐसे में यदि आप अपने पति को अलग ढंग से विश करना चाहते हैं तो यहां दिए गए चुटकुले आपके काम आ सकते हैं।
आजा का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप हसबैंड अप्रिशिएशन डे पर अपने पतियों को कैसे विश करें। पढ़ते हैं आगे...
कैसे करें अपने पति को खुश
- पत्नी: अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है…उसे रोकते क्यों नहीं ?
पति: क्यों रोकूं ? उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या ? - संजू: यार, तू कल इतना दुखी क्यों था?
राहुल: मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रुपये लिए थे।
संजू: लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
राहुल: मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है - पत्नी मायके से फोन करती है पति को: अपना ध्यान रखना, सुना है बहुत डेंगू फैल रहा है
पति-मेरा सारा खून तो तू पी गई, मच्छर क्या “रक्त दान” करने आएगा?? - आजकल बीवी बात-बात में GST बोलने लगी है… कैसी भी बहस चल रही हो वो GST बोल कर बहस को ख्त्म कर देती है।
तंग आकर मैंने पूछ ही लिया: ये तुम बात करते-करते बीच में ही GST बोल कर चल देती हो…क्या मतलब है तुम्हारा ? उसने जो जवाब दिया वो सुनकर मैं बेहोश होते होते बचा
G – गलती
S – सिर्फ
T – तुम्हारी है - पत्नी : अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूं ?
पति : हां, ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो
पत्नी: राय नहीं मांग रही आपकी, पूछ रही हूं कि छील लोगे इतने कि कम लूं - एक प्रश्न : पत्नी क्या है ?
उत्तर : पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने भर से देखने पर टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है। - पत्नी: अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी मैं इतना दुखी न होती जितनी तुम्हारी साथ हूं
पति : पगली !! खून के रिश्तों में कहां शादी होती है
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 19 April 2025 at 16:13 IST