अपडेटेड 8 November 2025 at 20:48 IST

Lint Remover Tips: स्वेटर-शॉल या कंबल पर आ गए हैं रोएं? हटाने के लिए ये आसान टिप्स की लें मदद, कपड़े दिखेंगे नए जैसे

How To Remove Lint: सही तरीका अपनाकर आप अपने स्वेटर, शॉल और कंबल से रोएं पूरी तरह हटा सकते हैं। इन छोटे-छोटे टिप्स से आपके सर्दियों के कपड़े हर बार नए जैसे साफ और आकर्षक नजर आएंगे।

how to remove lint from woolen clothes shawl jacket sweater blanket cleaning tips
कपड़ों से रोएं हटाने के आसान टिप्स | Image: Freepik

Lint Remover Tips From Woolen Clothes: सर्दियों में जब अलमारी से पुराने स्वेटर, शॉल या कंबल निकालते हैं तो अक्सर उन पर छोटे-छोटे रोएं चिपके नजर आते हैं। ये न सिर्फ कपड़ों की खूबसूरती बिगाड़ देते हैं, बल्कि देखने में भी पुराने लगते हैं। लेकिन कुछ आसान घरेलू टिप्स की मदद से आप इन रोओं को बिना नुकसान पहुंचाए आसानी से हटा सकते हैं।

लिंट रिमूवर का इस्तेमाल करें

Uploaded image

आजकल मार्केट में लिंट रिमूवर मशीन या फेब्रिक शेवर आसानी से मिल जाते हैं। बस इन्हें कपड़े पर हल्के हाथ से चलाएं और सारे रोएं हट जाएंगे। ये तरीका सबसे आसान और सुरक्षित है।

प्लास्टिक टेप आएगा काम

अगर आपके पास लिंट रिमूवर नहीं है, तो प्लास्टिक टेप का रोल लें। इसे हाथ पर चिपकाएं और फिर कपड़े पर हल्के से थपथपाएं। टेप पर सारे रोएं चिपक जाएंगे। आप चाहें तो लिंट रोलर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कपड़ों से रोएं और धूल तुरंत साफ कर देता है।

Uploaded image

रेजर से सफाई करें

एक साधारण रेजर या शेविंग ब्लेड भी इस काम में काम आ सकता है। कपड़े को किसी सपाट जगह पर फैलाएं और बहुत हल्के हाथ से रेजर चलाएं। ध्यान रखें कि ज्यादा दबाव न डालें, वरना कपड़ा कट सकता है।

Advertisement
Uploaded image

वॉशिंग में सिरके का इस्तेमाल करें

कपड़े धोते समय पानी में एक कप सफेद सिरका डालें। इससे कपड़ों की फाइबर मुलायम हो जाती है और रोएं निकल जाते हैं। यह तरीका खासकर ऊनी कपड़ों के लिए बहुत उपयोगी है।

ड्रायर शीट या सॉफ्टनर का उपयोग

Uploaded image

अगर आप ड्रायर में कपड़े सुखाते हैं तो उसमें ड्रायर शीट डालें। यह कपड़ों पर जमा स्टैटिक चार्ज को कम करती है, जिससे रोएं आसानी से निकल जाते हैं और कपड़े मुलायम बने रहते हैं।

Advertisement

अन्य टिप

  • ऊनी कपड़ों को अंदर की ओर उल्टा करके धोएं।
  • ज्यादा बार ब्रश करने से बचें।
  • कपड़ों को सूखने के बाद फोल्ड करके रखें, हैंगर पर टांगने से उनकी शेप बिगड़ सकती है।

यह जरूर पढ़ें: Katrina Kaif Saree Fashion: पतली और लंबी दिखने के लिए कटरीना कैफ के ये 5 साड़ी स्टाइल हैं बेस्ट, आप दिखेंगी खूबसूरत

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 8 November 2025 at 20:48 IST