
अपडेटेड 7 November 2025 at 21:57 IST
Katrina Kaif Saree Fashion: पतली और लंबी दिखने के लिए कटरीना कैफ के ये 5 साड़ी स्टाइल हैं बेस्ट, आप दिखेंगी खूबसूरत
How To Look Stylish In Saree: साड़ी पहनना हम सभी पसंद करते हैं, लेकिन इसे सही तरीके से कैरी कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। ऐसे में एक्ट्रेस कटरीना कैफ की तरह अगर आप भी साड़ी में लंबी और पतली दिखना चाहती हैं तो इनके कुछ लुक्स रीक्रिएट कर सकती हैं। आइये देखते हैं इनके 5 बेहतरीन साड़ी लुक्स-
- फोटो गैलरी
- 1 min read

रेड साड़ी लुक
रेड कलर किसी खास मौके के लिए पहनना पसंद किया जाता है। इस तरह में आप अपनी स्किन कलर के हिसाब से ही रेड का सही शेड चुनें अन्यथा गलत शेड आपका लुक बिगाड़ सकता है।
Image: Instagram/Katrina Kaif
ब्लैक साड़ी लुक
ब्लैक कलर अपने आप में काफी क्लासी लुक देने का काम करता है। इसमें आपको पतले बॉर्डर के डिजाइन में जॉर्जेट साड़ी के काफी खूबसूरत स्टाइल देखने को मिल जाएंगे।
Image: Instagram/Katrina KaifAdvertisement

नेट साड़ी डिजाइन
नेट साड़ी पैटर्न बार-बार फैशन ट्रेंड में नजर आ रहा है। इसमें आप फैंसी नेट के फैब्रिक वाले डिजाइन को चुनें। साड़ी के बॉर्डर के लिए लेस वर्क बेस्ट रहेगा।
Image: Instagram/Katrina Kaif
फ्लोरल साड़ी डिजाइन
फ्रेश और सिंपल लुक पाना चाहती हैं तो कटरीना की तरह फ्लोरल वाले डिजाइन कोई साड़ी को ट्राई कर सकते हैं। इसमें आपको ज्यादातर पेस्टल कलर कॉम्बिनेशन में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।
Image: Instagram/Katrina KaifAdvertisement

सिल्क साड़ी डिजाइन
फैंसी दिखना चाहते हैं तो साड़ी में आप चंदेरी फैब्रिक से बनी साड़ी को पहन सकते हैं। इसमें आपको काफी ब्राइट कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। इसमें बॉर्डर वर्क डिजाइन बेस्ट रहेगा।
Image: Instagram/Katrina KaifPublished By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 7 November 2025 at 21:57 IST