अपडेटेड 18 January 2026 at 13:58 IST
Milk Poha Mithai : घर पर बनाएं दूध और पोहा से बनी मिठाई, खाते ही भूल जाएंगे बाजार का स्वाद, बनाना भी है आसान
Quick Sweet Dish Recipe : दूध और पोहा से बनी यह मिठाई स्वाद के साथ-साथ सेहत का भी ध्यान रखती है। अगली बार जब कुछ मीठा बनाने का मन हो, तो बाजार जाने की बजाय इस आसान दूध और पोहे से बनी मिठाई को घर पर जरूर ट्राई कर सकते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Milk Sweet Dish Recipe In Hindi: अगर आपका भी मीठा खाने का मन करता है और आप कुछ नया, आसान और हेल्दी ट्राई करना चाहते हैं, तो दूध और पोहा से बनी मिठाई एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। इसे बनाने में ज्यादा सामग्री भी नहीं लगती और स्वाद इतना लाजवाब होता है कि एक बार खाने के बाद बाजार की मिठाइयां याद ही नहीं आएंगी। बता दें कि इसे आप अचानक आए मेहमानों के लिए भी जल्दी से बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं दूध और पोहे से बनी टेस्टी मिठाई बनाने की आसान विधि-
दूध और पोहा की मिठाई बनाने के लिए जरूरी सामग्री
- 1 कप मोटा पोहा
- 1 लीटर दूध
- आधा कप चीनी
- आधा छोटा चम्मच इलायची पाउडर
- 2 छोटे चम्मच घी
- कटे हुए ड्राई फ्रूट्स (जैसे बादाम, काजू, किशमिश)
दूध और पोहा की मिठाई बनाने की आसान विधि
- सबसे पहले पोहे को हल्का सा धोकर छान लें और 5 मिनट के लिए अलग रख दें ताकि वह थोड़ा नरम हो जाए।
- एक भारी तले की कढ़ाही या पैन में दूध डालें और उसे उबाल लें। दूध को थोड़ा गाढ़ा होने दें।
- अब उबलते दूध में नरम किया हुआ पोहा डालें और धीमी आंच पर पकाएं। बीच-बीच में चलाते रहें ताकि दूध तले में न लगे।
- जब मिश्रण गाढ़ा होने लगे, तब उसमें चीनी और इलायची पाउडर डाल दें और अच्छे से मिलाएं।
- अब घी में हल्के से ड्राई फ्रूट्स भूनकर मिश्रण में डाल दें और फिर से चलाएं।
- जब मिश्रण कढ़ाही छोड़ने लगे और अच्छी तरह गाढ़ा हो जाए, तो गैस बंद कर दें।
- लीजिए यह मिठाई खाने के लिए बिल्कुल तैयार है।
इस मिठाई को आप गर्मागर्म भी खा सकते हैं और ठंडा करके भी सर्व कर सकते हैं। ऊपर से थोड़े कटे ड्राई फ्रूट्स डाल दें, स्वाद और भी बढ़ जाएगा।
क्या है मिठाई की खासियत?
इस मिठाई को बनाना बेहद आसान है। साथ ही, यह कम से कम सामग्री में तैयार हो जाती है। बता दें कि मिठाई स्वाद में नरम और मलाईदार होती है। इसलिए खाने में स्वादिष्ट लगती है। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आती है।
दूध और पोहा से बनी यह मिठाई स्वाद के साथ-साथ सेहत का भी ध्यान रखती है। अगली बार जब कुछ मीठा बनाने का मन हो, तो बाजार जाने की बजाय इस आसान दूध और पोहे से बनी मिठाई को घर पर जरूर ट्राई कर सकते हैं। खाते ही आप बाजार की मिठाइयों का स्वाद भूल जाएंगे।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 18 January 2026 at 13:58 IST