अपडेटेड 14 December 2025 at 23:26 IST

Jaggery Kheer Recipe: ठंड में घर पर बनाएं गुड़ की हेल्दी खीर, जानिए बनाने की आसान रेसिपी

Jaggery Kheer Recipe: ठंड में गुड़ हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। कई घरों में चीनी की जगह गुड़ की खीर बनाई जाती है, जो काफी टेस्टी होती है। आइए आपको इसकी रेसिपी बताते हैं।

Jaggery Kheer Recipe
Jaggery Kheer Recipe | Image: freepik

Jaggery Kheer Recipe: सर्दियों के मौसम में मीठा खाने का तो बहुत मन करता है। इस मौसम में चीनी की जगह अगर गुड़ की चीजें खाने को मिल जाएं तो मजा ही आ जाता है। ऐसे में अगर आप स्वाद और सेहत दोनों का सही बैलेंस बनाना चाहते हैं, तो गुड़ की खीर एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। गुड़ न सिर्फ खीर को गहरा कैरेमलाइज्ड स्वाद देता है, बल्कि शरीर को अंदर से गर्म रखने में भी मदद करता है। यही वजह है कि सर्दियों में गुड़ से बनी मिठाइयों को ज्यादा पसंद किया जाता है। आज हम आपको गुड़ की खीर की आसान रेसिपी बताएंगे, जिसे आप आसानी से अपने घर में तैयार कर सकते हैं।

सर्दियों में गुड़ खाने के फायदे

सर्दियों में गुड़ खाने के कई फायदे होते हैं। इसकी तासीर गर्म होती है, जिससे ठंड से राहत मिलती है। इसके अलावा गुड़ में आयरन और मिनरल्स भरपूर मिलते हैं, जो इम्युनिटी को मजबूत बनाने में मदद करता है। गुड़ से बनी खीर न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होती है, बल्कि यह बाकी की खीर के मुकाबले ज्यादा हेल्दी भी मानी जाती है।

गुड़ खीर बनाने की समाग्री

गुड़ की खीर बनाने के लिए ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं होती।

  • दूध- 1 लीटर
  • चावल- 1/4 कप (1 घंटे पहले भिगोए हुए)
  • गुड़- 1/2 कप या स्वादानुसार (कद्दूकस किया हुआ)
  • घी- 1 छोटा चम्मच
  • इलायची पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
  • बादाम, काजू, किशमिश- कटे हुए
  • केसर के धागे- स्वाद और खुशबू के लिए

घर पर कैसे बनाएं गुड़ की खीर?

  1. सबसे पहले एक भगोने में घी गरम करें और उसमें भीगे हुए चावल डालकर हल्का भून लें।
  2. इसके बाद इसमें दूध डालें और तेज आंच पर एक उबाल आने दें। उबाल आने के बाद गैस धीमी कर दें और खीर को धीरे-धीरे पकने दें।
  3. जब चावल पूरी तरह पक जाएं और दूध गाढ़ा होकर आधा रह जाए, तब इसमें कटे हुए मेवे और इलायची पाउडर डाल दें।
  4. अब गैस बंद करें और खीर को आंच से उतार लें। 5 से 10 मिनट ठंडा होने दें, फिर इसमें कद्दूकस किया हुआ गुड़ डालकर अच्छे से मिला लें।
  5. कुछ ही देर में गुड़ पिघल जाएगा और खीर को खूबसूरत रंग और शानदार स्वाद मिल जाएगा। 
  6. खीर को बाउल में निकाल लें, फिर इसके ऊपर से मेवे या थोड़े से गुड़ के टुकड़ों से सजाकर, इसका स्वाद लें।

यह भी पढ़ें: ओटीटी पर दस्तक दे रही यामी गौतम-इमरान हाशमी की 'हक', कब और कहां देखें?

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 14 December 2025 at 23:26 IST