अपडेटेड 14 December 2025 at 18:03 IST
Haq OTT Release: ओटीटी पर दस्तक दे रही यामी गौतम-इमरान हाशमी की फिल्म 'हक', कब और कहां देखें कोर्टरूम ड्रामा?
Haq OTT Release: इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने को तैयार है। आइए जानते हैं कि इस कोर्टरूम ड्रामा को आप कब और कहां देख सकते हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Haq OTT Release: यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म 'हक' नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक प्रदर्शन किया था। सच्ची घटनाओं से प्रेरित इस कोर्टरूम ड्रामा को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। अगर आप थिएटर में इस फिल्म को नहीं देख पाए थे, तो अब आपके पास घर बैठे इसे देखने का मौका है। 'हक' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। आइए जानते हैं इसका प्लेटफॉर्म और रिलीज तारीख।
कब और कहां देख सकेंगे फिल्म हक?
यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म 'हक' 2 जनवरी, 2026 को ओटीटी प्लेटफॉम नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। सिनेमाघरों में रिलीज के करीब दो महीने बाद यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही है।
शाहबानो केस से प्रेरित है फिल्म की कहानी
फिल्म 'हक' देश के फेमस लैंडमार्क शाहबानो केस पर आधारित है। यह कहानी मुस्लिम महिलाओं के अधिकार, तीन तलाक और न्याय के लिए लंबे संघर्ष के बारे में बनी है। फिल्म में यामी गौतम ने शाजिया बानो का किरदार निभाया गया है, जो अपने हक के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाती है। वहीं इमरान हाशमी फिल्म में वकील अब्बास खान की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही कमाई?
फिल्म 'हक' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने भारत में 19.37 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुल 28.44 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इसमें यामी गौतम और इमरान हाशमी के अलावा शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन और असीम हट्टंगडी अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं।
Advertisement
यह भी पढ़ें: Dhurandhar की इन मिस्ट्री पर अटका लोगों का दिमाग
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 14 December 2025 at 17:57 IST