अपडेटेड 1 October 2025 at 23:24 IST
Coconut Burfi Recipe: त्योहार में बाहर से मंगवाने की जगह घर पर बनाएं टेस्टी नारियल की बर्फी, जानें आसान रेसिपी
बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों तक नारियल की बर्फी को खाना पसंद करते हैं। ऐसे में आप इसे अब घर पर साफ तरीके से तैयार कर सकते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

how to make coconut burfi at home easy recipe nariyal ki barfi kaise banaen | Image:
Freepik
त्योहारों में मीठा खाना हर किसी को पसंद होता है। बाहर की मिठाई मंगवाने की बजाय घर पर स्वादिष्ट और ताज़ी नारियल की बर्फी बनाएं। यह रेसिपी बहुत आसान है और सिर्फ कुछ सामग्री से जल्दी बन जाती है।
नारियल की बर्फी बनाने की आसान रेसिपी
नारियल की बर्फी बनाने की सामग्री
- 1 कप कद्दूकस किया हुआ नारियल
- 1/2 कप चीनी
- 1/2 कप दूध
- 1 टेबल स्पून घी
- 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
नारियल की बर्फी बनाने की विधि
- एक कड़ाही में घी गर्म करें।
- उसमें कद्दूकस किया हुआ नारियल डालें और हल्का भून लें ताकि खुशबू आए।
- अब दूध और चीनी डालकर मध्यम आंच पर चलाते रहें। चीनी पूरी तरह घुलने तक पकाएं।
- मिश्रण गाढ़ा होने लगे तो इलायची पाउडर डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
- एक घी लगी हुई थाली या तवा लें और मिश्रण को उसमें डालकर बराबर फैला दें।
- मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें।
- जब मिश्रण सेट हो जाए, तो उसे मनचाहे टुकड़ों में काट लें।
अन्य टिप्स
- नारियल की बर्फी को ठंडा कर एयरटाइट डिब्बे में रखें।
- यह ज्यादा दिनों तक ताजा रहती है और त्योहारों में जल्दी बनाकर मेहमानों को खुश कर सकती है।
- इस आसान रेसिपी से आप घर पर स्वादिष्ट, मीठी और ताजा नारियल की बर्फी बना सकते हैं जो बाहरी मिठाई के मुकाबले ज्यादा हेल्दी और सस्ता भी होता है।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 1 October 2025 at 23:24 IST