अपडेटेड 4 July 2025 at 23:35 IST

Insects: बरसात के मौसम में घर में नजर आते हैं तरह-तरह के कीड़े? आजमाएं ये असरदार देसी नुस्खे

Insects From Home: घर से कीड़े-मकोड़े भगाने के लिए आप बाहरी केमिकल वाले प्रोडक्ट की जगह आप घर के देसी उपाय आजमाकर देख सकते हैं।

how to get rid of insects from home during rainy monsoon season
how to get rid of insects from home | Image: Shutterstock

Keede Bhagane Ke Upay: बारिश के दिनों में घर को साफ रख पाना काफी मुश्किल साबित हो जाता है। ऐसे में घर में तरह-तरह के कीड़े भी नजर आने लगते हैं। ज्यादातर गीली जगहों पर इन कीड़ों का आना अधिक बढ़ जाता है और यह खाने-पीने की चीजों के ऊपर जाकर बैठ जाते हैं। इससे आप बीमार पद सकते हैं। यहां तक की इनके आपकी त्वचा को छूने से भी कई तरह के स्किन इन्फेक्शन हो सकते हैं।

घर से इन गंदे दिखने वाले कीड़े-मकोड़ों को भगाने के लिए आप बाहरी केमिकल वाली चीजों की जगह घरेलू चीजें आजमा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे करें नुस्खों का इस्तेमाल-

नींबू और बेकिंग सोडा आएगा काम

नींबू और बेकिंग सोडा से बना घोल कीट नाशक को भगाने के लिए सबसे असरदार माना जाता है। इसे आप घर के दरवाजों व खिड़कियों पर खिड़कें।

Uploaded image

पेपरमिंट और लैवेंडर ऑयल

पेपरमिंट और लैवेंडर से बना एसेंशियल ऑयल आपके घर से सभी कीड़े-मकोड़ों को भगा सकता है। इस तेल को आप पानी में मिलाकर स्प्रे की तरह घर के कोनों में छिड़क सकते हैं। इसकी खुशबू कीड़ों को पसंद नहीं होती है।

Advertisement

गोबर का लेप

आजकल गोबर का लेप शहरों में कोई भी नहीं लगाना पसंद करता है, लेकिन अगर आप अपने घर से इन जिद्दी कीड़े-मकोड़ों का सफाया करना चाहते हैं तो घर के बाहर गोबर के लेप को लगाएं। इसकी महक से यह सभी कीड़े-मकोड़े दूर भाग जाएंगे।

इन बातों का रखें ख्याल

  • घर के फर्श को सूखा हुआ रखें। ऐसा करने से आपके घर में इन कीड़े-मकोड़ों की एंट्री धीरे-धीरे कम होने लगेगी।
  • बारिश के दिनों में दिखने वाले कीड़े ज्यादातर लाइट के पास होते हैं। इसलिए कोशिश करें कि घर की लाइट कम से कम जलाएं।
  • खाने-पीने की चीजों को ढककर रखें ताकि यह कीड़े इनपर न बैठने पाए। 
  • घर की सफाई करते समय फर्श पर फिनाइल का पोछा लगाएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी जानने के लिए आप रिपब्लिक भारत को पढ़ें।

Advertisement

यह भी पढ़ें: बारिश में घर से कॉकरोच और चीटियों को भगाने के लिए करगार हैं ये उपाय

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 4 July 2025 at 23:35 IST