Advertisement

अपडेटेड 1 July 2025 at 22:45 IST

Cockroach: बारिश के मौसम में कॉकरोच और चीटियों ने घर में जमाया डेरा? आसान घरेलू नुस्खे से तुरंत मिलेगा छुटकारा

Gharelu Upay: घर से इन जिद्दी कॉकरोच और चीटियों को भगाने के लिए किचन में मौजूद चीजें बेहद असरदार होती हैं।

Reported by: Samridhi Breja
Follow: Google News Icon
Advertisement
home remedies to get rid of cockroaches and ants during monsoon or rainy season
how to get rid of cockroaches and ants from home | Image: Shutterstock

How To Get Rid Of Cockroaches And Ants From Home During Rainy Or Monsoon Season: घर को साफ रखना बेहद मुश्किल काम होता है। वहीं मौसम की बात करें तो आए दिन बरसात होती हुई नजर आ रही है। मॉनसून सीजन में घर की देखभाल कर पान और भी ज्यादा काम बन जाता है। इस दौरान कॉकरोच और चीटियों का आतंक भी काफी ज्यादा बढ़ने लगता है। इनसे बचने के लिए मार्केट में आपको कई चीजें देखने को मिल जाएंगी। वहीं इन सभी में कई तरह के केमिकल होते हैं, जो आपके लिए भी हानिकारक साबित हो सकते हैं। 

इन कॉकरोच और चीटियों को भगाने के लिए आप मार्केट के अलावा घर में भी काफी उपाय मिल जाएंगे, जो कॉकरोच और चीटियों से छुटकारा दिलाने में आपकी सहायता करेंगे। तो चलिए जानते हैं इन गंदे और डरावने कॉकरोच और चीटियों को भगाने के लिए कौन सी चीजें काम में आ सकती हैं-

काली मिर्च आएगी काम 

काली मिर्च की गंध  कॉकरोच और चीटियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है। जहां भी आपको अपने घर में यह डरावने  कॉकरोच और चीटियों नजर आए। आप इनपर सीधे काली मिर्च छिड़क दें। इसके अलावा घर के कोनों में काली मिर्च का छिड़काव करें। इसके छिड़काव के तुरंत बाद से  कॉकरोच और चीटियां आपके घर से रवाना होती हुई नजर आएंगी।

Uploaded image

लौंग का पानी करेगा काम तमाम 

लौंग की तासीर गरम होती है, लेकिन यह इन गंदे  कॉकरोच और चीटियों को घर से भगाने में बेहद असरदार होता है। इन्हें एक रुई में डालकर घर के कोनों और दहलीज पर रख दें। इसके अलावा कॉकरोच और चीटियों को भगाने के लिए आप लौंग के पानी का छिड़काव भी पूरे घर में कर सकते हैं। कॉकरोच और चीटियों के अलावा अन्य कीड़े-मकोड़े व सांप भी आपके घर की तरफ नहीं आएंगे और बारिशों को आप मजे से इन्जॉय कर पाएंगे।

Uploaded image

तेज पत्ता करेगा मदद 

तेज पत्ते की तीखी महक इन गंदे दिखने वाले  कॉकरोच और चीटियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है। इसके लिए आप पानी में तेज पत्ता डालकर काढ़ लें और पानी ठंडा होने पर इसे स्प्रे की तरह घर के कोनों और इन  कॉकरोच और चीटियों के बिल के आस-पास छिड़काव करें। ऐसा करने से धीरे-धीरे इनका आतंक काम होने लगेगा। इस तरह आप दिन में कम से कम 2 बार तक करें।


इसी तरह की अन्य जानकारी जानने के लिए आप रिपब्लिक भारत को पढ़ें।

यह भी पढ़ें: Snakes: बारिश के मौसम में घर में सांप घुसने का सता रहा डर? इन देसी नुस्खों के अपनाने से रहेंगे सुरक्षित
 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

पब्लिश्ड 1 July 2025 at 22:45 IST