अपडेटेड 16 December 2025 at 19:03 IST
Lizard-Cockroach-Rat Safety Tips: रसोई की इन गलतियां से घर में घुस आते हैं चूहे, तिलचट्टे और छिपकलियां, कैस रहें सावधान
Lizard-Cockroach-Rat Safety Tips: रसोई की कुछ आदतें होती हैं जिनकी वजह से चूहे, तिलचट्टे और छिपकलियां घर में घुस आते हैं। आइए आपको बताते हैं कि इनसे कैसे सावधान रहा जा सकता है।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Lizard-Cockroach-Rat Safety Tips: घर में चूहे, तिलचट्टे, कीड़े-मकोड़े या छिपकलियां दिख जाएं तो सबसे पहले हम सफाई पर सवाल उठाते हैं। लेकिन कई बार घर साफ दिखने के बावजूद कीट आते- जाते रहते हैं। इसकी एक बड़ी वजह गंदगी नहीं है, बल्कि रोज की छोटी-छोटी आदतें होती हैं। रसोई में तेल के हल्ते निशान, जमी हुई नमी या रात भर खुले में रखा हुआ खाना कीटों को खुले में आने का न्योता जैसा होता है।आइए जानते हैं कि वो कौन-सी आम गलतियां हैं, जो अनजाने में कीड़ों को आपके घर तक खींच लाती हैं।
नमी
रसोई का खाना कीटों को न्यौता देता है, लेकिन पानी उन्हें घर में टिकने का कारण देता है। टपकता नल, बाथरूम का गीला फर्श, फ्रिज के नीचे जमी नमी या पौधों की क्यारियों में भरा पानी ऐसी जगहें हैं जो हमें नजर नहीं आतीं हैं। लेकिन कीटों के लिए ये सबसे बेस्ट ठिकाने होते हैं। अगर घर में कहीं भी नमी लगातार बनी रहती है, तो कीड़े वहां दोबारा लौटते हैं।
कीड़ों की पसंदीदा जगहें
घर के कोनों में रखे गत्ते, पुराने अखबार और स्टोरेज बैग कीटों को काफी पसंद होते हैं। इन जगहों पर अंधेरा, गर्मी और सेफ होती रहती हैं। खासकर गत्ते नमी और गंध को सोख लेते हैं, जिससे यह कीड़ों के लिए आरामदायक जगहें बन जाती हैं। एक बार अगर कीड़ों को ऐसी जगह मिल जाए, तो वे बार-बार उसी घर में लौटते हैं।
कूड़ा-कचरा
घर को पूरी तरह परफेक्ट बनाना जरूरी नहीं है, लेकिन कीटों की जरूरतों को खत्म करना काफी जरूरी है। फर्श पर गिरे छोटे-छोटे खाने के टुकड़े, नमी के निशान और कूड़ा देर तक पड़ा रहना कीटों के लिए न्यौता बन जाता है। कचरा जितनी देर रहेगा, उतनी ही तेजी से कीटों की संख्या बढ़ेगी।
Advertisement
रात भर गंदे बर्तन
थकान की वजह से कई बार बर्तन रात भर सिंक में पड़े रह जाते हैं। लेकिन बचा हुआ खाना, चिकनाई और जमा पानी चींटियों, तिलचट्टों और मक्खियों को बुलाते हैं। एक ही रात की लापरवाही कीटों को यह बता देती है कि यहां खाने की कोई कमी नहीं है।
पालतू जानवरों का खाना खुला छोड़ना
पालतू जानवरों का खाना सिर्फ उनके लिए नहीं होता, कीड़े-मकोड़े भी इसे उतना ही पसंद करते हैं। सूखा और गीला पेट फूड तेज गंध छोड़ता है, जो चींटियों, तिलचट्टों और चूहों को आकर्षित करता है। घर के अंदर या बाहर खुले कटोरे कीटों के लिए दावत बन जाते हैं। खाना खिलाने के बाद कटोरे हटा देना जरूरी होता है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 16 December 2025 at 18:57 IST