अपडेटेड 21 August 2024 at 15:52 IST
Methi: मेथी का प्रयोग बालों में कैसे करें? जानें फायदे और लगाने का तरीका...
How to remove methi paste from hair? बालों को बढ़ाने के लिए मेथी का उपयोग करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? जानें बालों से मेथी का पेस्ट कैसे निकालें...
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

How to apply methi on hair for hair growth: लंबे और मजबूत बालों के लिए मेथी दाना बेहद उपयोगी होता है। बता दें कि मेथी दाना न केवल आपके बालों को सुंदर बना सकता है बल्कि इन्हें हेल्दी भी बनाता है। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आप अपने बालों पर मेथी दाने का इस्तेमाल कैसे करें।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि बालों को बढ़ाने में मेथी दाने का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है। पढ़ते हैं आगे….
मेथी दाने को बालों में कैसे यूज करते हैं? (use fenugreek for hair growth)
- सबसे पहले आप मेथी दाने के साथ-साथ नारियल के तेल को भी अपने पास रखें। बता दें कि नारियल तेल के अंदर एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं।
- ऐसे में आप दो चम्मच मेथी दाने को नारियल तेल में डालें और गर्म करें अब प्रभावित स्थान पर लगाएं। ऐसा करने से बाल चमकदार और मुलायम बनते हैं।
- मेथी दाने का पेस्ट भी उपयोगी साबित हो सकता है। ऐसे में आप रात भर मेथी दाने को भिगोएं और अगले दिन छान लें। अब मेथी को पीस कर एक पेस्ट तैयार कर लें और अपने बालों पर लगाएं। फिर आधा घंटे बाद अपने बालों को गुनगुना पानी से धो लें। इससे फायदा मिल सकता है।
- मेथी दाना और शहद दोनों ही बालों के लिए बेहद उपयोगी होते हैं। ऐसे में आप मेथी दाने को रात भर पानी में भिगोएं। अब अगले दिन पीस लें। अब इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और 30 मिनट तक बालों पर लगाएं। ऐसा करने से बाल लंबे और काले बनेंगे।
- बता दें कि मेथी दाने को बालों पर लगाने के बाद शैंपू करना ना भूलें। लेकिन आप माइल्ड शैंपू ही करें।
नोट - लेकिन यदि आपको जड़ों से संबंधित कोई अन्य समस्या है तो मेथी दाने का इस्तेमाल अपने बालों में करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरुर लें।
Advertisement
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 21 August 2024 at 15:49 IST