अपडेटेड 6 June 2025 at 19:01 IST
सोशल मीडिया पर एक घरेलू जुगाड़ का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला हैं जिन्हें लोग प्यार से भाभी कह रहे हैं उन्होंने वाइपर से कचरा निकालने का ऐसा आसान और कारगर तरीका बताया है, जिसे देख लोग कह रहे हैं, 'वाह भाभी, क्या दिमाग लगाया है!' दरअसल, वाइपर से फर्श तो साफ हो जाता है, लेकिन वाइपर के कपड़ों में फर्श की गंदगी और धूल के साथ सूखा कचरा फंस जाता है, जिसे साफ करना एक बड़ी झंझट बन जाता है। क्योंकि जब हम इस पोछे को साफ करने के लिए दोबारा टब में डालते हैं तो टब के पानी में गंदगी चली जाती है इससे पूरे टब का पानी गंदा हो जाता है। इस समस्या से बचने के लिए भाभी ने बहुत ही कारगर उपाय ढूंढ निकाला है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भाभी की तारीफें कर रहे हैं।
भाभी की इस तकनीक से न सिर्फ वाइपर पूरी तरह साफ हो गया, बल्कि पोछा लगाने पर फर्श भी बेहतर ढंग से चमकने लगा। देखते ही देखते भाभी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। इस वीडियो के वायरल होते ही हजारों यूजर्स ने इसे लाइक और शेयर किया है। कई लोगों ने कॉमेंट में लिखा
घरेलू नुस्खों और जुगाड़ तकनीकों से जुड़े इस तरह के वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं, जो दिखाते हैं कि थोड़ा सा दिमाग और रचनात्मकता कैसे रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बना सकती है। अगर आप चाहते हैं कि आपके घर की फर्श सिर्फ साफ ही नहीं बल्कि कीटाणु-मुक्त और चमचमाती भी रहे, तो यह देसी जुगाड़ आपके लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है! इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला घरेलू उपाय के ज़रिए पोछा लगाने का यूनिक और असरदार तरीका बता रही है। इस घरेलू नुस्खे में इस्तेमाल होता है
इन तीनों को गर्म पानी में मिलाकर एक घोल बनाया जाता है, जिसे पोछे के पानी में मिलाकर पूरे घर में लगाया जाता है। नतीजा?
यह तरीका न सिर्फ सस्ता है, बल्कि घरेलू सामग्रियों से बना होने के कारण पूरी तरह से सुरक्षित और इको-फ्रेंडली भी है।
पब्लिश्ड 6 June 2025 at 19:00 IST