अपडेटेड 30 November 2025 at 22:27 IST

Dry Cough: सूखी खांसी से परेशान हैं? सिर्फ 2 मिनट में बंद हो जाएगी, जानें ये पांच असरदार घरेलू नुस्खे

सर्दियों में सूखी खांसी के लिए 5 आसान घरेलू उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं। इन उपाय को अपनाने से तुरंत आपको राहत मिलेगी। लेकिन इसके साथ ही आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

cough
सूखी खांसी | Image: Freepik

Dry Cough Home Remedies : सर्दियों में ठंडी हवा, प्रदूषण, एलर्जी और कमजोर इम्यूनिटी के कारण सूखी खांसी (Dry Cough) आम बात है। यह रात होते होते और बढ़ जाती है, खासकर बच्चे और बुजुर्ग लोग इससे ज्यादा जूझते हैं। इसलिए सर्दियों में सूखी खांसी के लिए हम आपको कुछ आसान घरेलू बताने जा रहे हैं।

1. हल्दी और दूध : एक कप गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। सोने से पहले इसे पीने से गले की सूजन कम होती है और गले को आराम मिलता है।

2. शहद और अदरक: एक चम्मच शहद में कद्दूकस किया हुआ अदरक मिलाकर दिन में दो‑तीन बार सेवन करें। शहद गले को कोट करता है और अदरक का गर्म प्रभाव खांसी को शांत करता है।

3. तुलसी और काली मिर्च: पांच‑छह तुलसी के पत्ते और दो‑तीन काली मिर्च के दाने को एक कप पानी में उबालें। ठंडा करके दिन में दो बार पिएं, यह गले की खराश को कम करता है।

Advertisement

4. स्टीम थेरेपी: गर्म पानी में दो‑तीन पेपरमिंट तेल डालें और भाप लें। यह नाक और गले को खोलता है। ये खांसी के अटैक को घटता भी है।

5. नमक और पानी के गरारे: आधा चम्मच नमक को एक कप गुनगुने पानी में घोलकर दिन में दो‑तीन बार गरारे करें; यह गले की जलन को कम करता है।

Advertisement

सूखी खांसी कई बार ज्यादा परेशानी दे देती है, इससे बचने के लिए आप अपनी जीवनशैली में कुछ चीजें जोड़ सकते हैं जैसे कि कमरे में ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें। गर्म कपड़े और मफलर पहनें। अच्छे से पानी पिएं। ज्यादा धूल वाली जगह पर जाने से बचें और ज्यादा मसाले और तले‑भुने भोजन को कम करें। अगर फिर भी खांसी दो हफ्ते से ज्यादा दिनों तक बनी हुई है, बुखार, सांस लेने में कठिनाई और बलगम हुआ है तो डॉक्टर से मिलने की सलाह दी जाती है।

इन बातों का रखें ध्यान 

ये घरेलू उपाय अपनाने से पहले आपको कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है जैसे- शहद को एक साल से कम उम्र के बच्चों को न दें। ताजा और साफ सामग्री का ही इस्तेमाल करें इसके अलावा इन उपाय को ज्यादा इस्तेमाल करने से बचें।  इन सरल और नेचुरल उपायों से सर्दियों में सूखी खांसी को काफी हद तक ठीक किया जा सकता है और गले की खराश से भी तुरंत राहत मिलती है।  

यह भी पढ़ें: Naxalites Surrender: दंतेवाड़ा में 37 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 30 November 2025 at 22:26 IST