अपडेटेड 19 March 2025 at 19:05 IST
Uric Acid: शरीर में यूरिक एसिड क्यों बढ़ता है?
शरीर में यूरिक एसिड के बढ़ने पर कुछ लक्षण नजर आ सकते हैं, जिनके बारे में पता होना जरूरी है। जानते हैं इनके बारे में...
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Uric Acid increased in Body: बता दें, अगर एड़ियों में जलन या चुभन महसूस हो तो इसका मतलब यह है कि आपके शरीर में यूरिक एसिड बढ़ गया है। जी हां, जब शरीर में यूरिक एसिड बढ़ जाए तो व्यक्ति को कुछ लक्षण नजर आ सकते हैं। इन लक्षणों में जोड़ों में सूजन, दर्द, अकड़न आदि शामिल हैं। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि जब शरीर में यूरिक एसिड बढ़ जाए तो कौन से लक्षण नजर आ सकते हैं।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि यूरिक एसिड बढ़ने पर कौन से लक्षण नजर आ सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...
यूरिक एसिड के कारण
- जब यूरिक एसिड बढ़ता है तो इसके पीछे गलत खान-पान या कुछ गलत आदतें जिम्मेदार हो सकती हैं। इसके अलावा शरीर में कुछ ऐसी समस्याएं भी होती है, जिनके कारण यूरिक एसिड बढ़ सकता है।
- ज्यादातर वे लोग इस समस्या से परेशान रहते हैं जो अल्कोहल का ज्यादा मात्रा में सेवन करते हैं। अल्कोहल में प्यूरिन की मात्रा अधिक होती है ऐसे में यूरिक एसिड को बढ़ा सकता है।
- बता दें कि जब हम केमिकल युक्त जूस का सेवन करते हैं तब भी यूरिक एसिड की समस्या का शिकार हो सकते हैं। बता दें कि ये ड्रिंक्स शरीर में यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ा सकती हैं।
- यूरिक एसिड बढ़ने पर शाकाहारी भोजन का सेवन करना चाहिए।
यूरिक एसिड के लक्षण
- जब यूरिक एसिड बढ़ जाता है तो इससे न केवल हड्डियों से बल्कि जोड़ों से संबंधित समस्याएं हो जाती है।
- बता दें कि यूरिक एसिड बढ़ने पर पाचन तंत्र पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इससे व्यक्ति को पेट से जुड़ी समस्या हो जाती है।
- जब व्यक्ति का यूरिक एसिड बढ़ जाता है तो इसके कारण शरीर में लगातार दर्द और जलन रहती है।
- वैसे-वैसे यूरिक एसिड बढ़ता है। ऐसे में व्यक्ति को समय रहते हैं यूरिक एसिड पर ध्यान देना जरूरी है।
ये भी पढ़ें - Mantra: नहाते वक्त कौन सा मंत्र बोलना चाहिए? पढ़ें
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 19 March 2025 at 19:05 IST