sb.scorecardresearch

Published 16:11 IST, October 6th 2024

हरी मिर्च की तासीर क्या होती है? इसके फायदे जान पुरुष आज ही कर देंगे खाना शुरू

Green chilli सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है, लेकिन इसकी तासीर और फायदे जानकर पुरुष भी इसे खाना शुरू कर देंगे।

hari mirch ke fayde
हरी मिर्च खाने से पुरुषों को कौन से फायदे होते हैं? | Image: Freepik

Purusho me hari mirch khane ke fayde: हर घर के किचन में हरी मिर्च का इस्तेमाल जरूर होता है। हां ये बात अलग है कि कोई कम तो कोई ज्यादा मिर्च (mirch) खाता है और यह किसी भी तरह के खाने में जान फूंक देती है। आमतौर पर खाने में स्वाद और तीखापन बढ़ाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली हरी मिर्च (hari mirch) सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है खासकर पुरुषों में इसे खाने से कई फायदे होते हैं। आइए जानते हैं हरी मिर्च की तासीर (hari mirch ki taseer kya hoti hai) क्या होती है और इसके खाने से क्या-क्या फायदे होते हैं।

आपको बता दें कि हरी मिर्च की तासीर ठंडी होती है और इसमें कैप्सैसिन नाम का एक संयोजक पाया जाता है, जो उसकी ठंडक को प्रभावित करता है। यही वजह है कि कई बार हरी मिर्च (hari mirch khane ke fayde) खाने पर आपको ठंडक का एहसास होता है। तो चलिए जानते हैं कि हरी मिर्च पुरुषों (purusho ke liye hari mirch ke fayde) के लिए किस तरह से फायदेमंद होती है।

हरी मिर्च में पाए जाते हैं ये पोषक तत्व (hari mirch)

हरी मिर्च में प्रोटीन, फैट, फाइबर, विटामिन C, A, पोटैशियम और आयरन जैसे कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्वस्थय शरीर और पुरुषों के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं।

हरी मिर्च खाने से पुरुषों को होते हैं ये फायदे

पेट से जुड़ी समस्याओं के लिए (stomach problems)
अक्सर पुरुषों में कब्ज, गैस और अपच की समस्या देखने को मिलती है। ऐसे में जिस भी व्यक्ति को पेट से जुड़ी समस्या हो उन्हें हरी मिर्च का सेवन जरूर करना चाहिए। यह इन परेशानियों को दूर करके डाइजेशन सिस्टम को बेहतर बनाने में मदद करता है।

वजन कम करे (lose weight)
हरी मिर्च में कैलोरी कम होती है और यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करती है, जिससे वजन कंट्रोल रखने में मदद मिलती है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति मोटापे से परेशान है, तो उसे अपनी डाइट में हरी मिर्च (hari mirch) को जरूर शामिल करना चाहिए।

इम्यून सिस्टम होता है बूस्ट (Immune system boosted)
हरी मिर्च में विटामिन C की भरपूर मात्रा होती है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाती है और बीमारियों से बचाने का काम करती है। ऐसे में जिन लोगों को इम्यूनिटी कमजोर हो उन्हें अपनी डाइट में हरी मिर्च (hari mirch) को जरूर शामिल करना चाहिए।

हार्ट के लिए होता है फायदेमंद (heart)
इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण होते हैं, जो हृदय स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। जो दिल से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम करता है। ऐसे में पुरुषों को हरी मिर्च (hari mirch) का सेवन जरूर करना चाहिए, क्योंकि हार्ट अटैक, स्ट्रोक और कार्डियक अरेस्ट का जोखिम पुरुषों में अधिक होता है।

सेक्सुअल हेल्थ के लिए (sexual health)
जिन पुरुषों को यौन स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या हो उन्हें अपनी डाइट में हरी मिर्च (hari mirch) को जरूर शामिल करना चाहिए। इसे खाने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करती है, जिससे यौन स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है।

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण (Anti-inflammatory properties)
हरी मिर्च में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो शरीर में सूजन को कम करने में मदद करता है और विभिन्न प्रकार की सूजन संबंधी बीमारियों से बचाव करती है।

भूख बढ़ाना (increase appetite)
हरी मिर्च खाने से भूख में वृद्धि हो सकती है, जो उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है जिन्हें भूख कम लगती है। 

यह भी पढे़ं… सुबह-सुबह खाली पेट घी के साथ बस खाएं ये एक चीज, फायदे कर देंगे हैरान

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 16:11 IST, October 6th 2024