Advertisement

अपडेटेड 25 June 2025 at 19:27 IST

Weight loss Injection Wegovy : एक इंजेक्शन से घट जाएगा वजन, भारत में वेगोवी लॉन्च; क्या है कीमत और कौन लगवा सकता है?

Wegovy को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। ये भूख को कम करके और शरीर में ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करके वजन घटाने में मदद करेगा।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Weight loss Injection Wegovy price in india and Side effect
एक इंजेक्शन से घट जाएगा वजन! | Image: AP

Weight loss injection : हर कोई फिट रहना चाहता है, लेकिन लाइफस्टाइल ठीक नहीं होने से आजकल मोटापा बड़ी समस्या बन गया है। एक बार वजन बढ़ जाए, तो उसे कम करना बहुत मुश्किल हो जाता है। अधिक मोटापा कई बीमारियों का घर बनता है। वजन कम करने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। कोई अपनी डाइट में बदलाव करता है, कोई एक्सरसाइज करता है तो कोई जिम में पसीना बहाता है। लेकिन अब बहुत जल्द ये गुजरे जमाने की बात हो जाएगी।

डेनमार्क की एक फार्मास्युटिकल कंपनी नोवो नॉर्डिस्क (Novo Nordisk) ने एक इंजेक्शन विकसित किया है। वेगोवी (Wegovy) नाम का ये इंजेक्शन मोटापे के इलाज और वजन नियंत्रण करने में काम आएगा। ये भूख को कम करके और शरीर में ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करके वजन घटाने में मदद करेगा। इसमें सेमाग्लूटाइड (Semaglutide) नामक कंपाउंड है, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करके भूख कम करता है और डाइजेशन स्लो करने में मदद करता है। वेगोवी को हफ्ते में एक बार लिया जाएगा। ये टाइप 2 डायबिटीज और मोटापे के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा है।

क्या है कीमत?

वेगोवी मोटापे से जूझ रहे डायबिटीज के मरीजों के लिए, डिलीवरी के बाद वजन बढ़ने वाली महिलाओं और पीसीओएस से जूझ रही महिलाओं के लिए फायदेमंद होगा। वीगोवी की भारत में कीमत 17,345 रुपये से शुरू होती है। ये 5 अलग-अलग डोज 0.25, 0.5, 1, 1.7 और 2.4 mg में उपलब्ध होगी। जिनकी कीमत 17,345 रुपये से शुरू होकर 26,015 रुपये मासिक होगी तक होगी।  

  • 0.25 mg - 4,366 रुपये (साप्ताहिक)
  • 0.5 mg - 4,366 रुपये (साप्ताहिक)
  • 1 mg - 4,366 रुपये (साप्ताहिक)
  • 1.7 mg -  6,070 रुपये (साप्ताहिक)
  • 2.4 mg - 6,503 रुपये (साप्ताहिक)

डॉक्टर की सलाह जरूरी

वीगोवी का उपयोग डॉक्टर की देखरेख में ही करना चाहिए, क्योंकि इसके कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं। जैसे- जी मिचलाना, उल्टी, दस्त, पेट दर्द, पैन्क्रियाटाइटिस की सूजन, किडनी फेलियर, चेहरे-होंठ-जीभ या गले में जलन, हार्ट बीट का बढ़ना और डिप्रेशन शामिल है। इसलिए उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें, क्योंकि ये व्यक्तिगत स्वास्थ्य स्थिति पर निर्भर करता है। भारत में यह दवा चुनिंदा फार्मेसियों में उपलब्ध है और इसे खरीदने के लिए डॉक्टर का पर्चा आवश्यक है। 

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: आज ही से बंद करें ये काम, कहीं पार्टनर हाथों से ना निकल जाए

पब्लिश्ड 25 June 2025 at 19:27 IST