अपडेटेड 25 June 2025 at 17:23 IST
तेज भागती जिंदगी में जब मानसिक स्वास्थ्य अक्सर अनदेखा रह जाता है, वहीं रोजाना की एक आदत आपको अल्जाइमर और डिमेंशिया जैसी गंभीर बीमारियों से बचा सकती है। हाल ही में PNAS (Proceedings of the National Academy of Sciences) में प्रकाशित स्टडी के मुताबिक, रोजाना 40 मिनट की वॉक से न सिर्फ याददाश्त बेहतर होती है, बल्कि दिमागी क्षमता भी बढ़ती है।
अमेरिकी रिसर्च संस्थान की स्टडी PNAS (Proceedings of the National Academy of Sciences) में पब्लिश हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक, नियमित रूप से 40 मिनट की वॉक करने से हिप्पोकैम्पस (दिमाग का वह हिस्सा जो याददाश्त के लिए जिम्मेदार है) का आकार बढ़ सकता है। इस स्टडी में बुजुर्ग लोगों को दो ग्रुप में बांटा गया था। एक ग्रुप ने सिर्फ हल्की-फुल्की स्ट्रेचिंग की, और दूसरा ग्रुप हफ्ते में 3 दिन 40 मिनट की वॉक पर गया। कुछ महीनों बाद MRI स्कैन में साफ दिखा कि वॉक करने वालों के दिमाग का आकार औसतन 2% बढ़ गया, जबकि आमतौर पर उम्र के साथ यह हिस्सा छोटा हो जाता है। इससे साबित होता है कि नियमित वॉकिंग न केवल याददाश्त को बनाए रखती है, बल्कि दिमाग को और भी तेज बना सकती है।
वॉकिंग सिर्फ शारीरिक व्यायाम नहीं, यह दिमाग के लिए भी एक वरदान है। अगर आप मानसिक रूप से सक्रिय रहना चाहते हैं तो आज से ही 40 मिनट की वॉक को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
पब्लिश्ड 25 June 2025 at 17:23 IST