अपडेटेड 24 June 2025 at 13:38 IST
Vitamin B12 deficiency: भारत की गर्मी में रात को पसीना आना आम बात है, लेकिन अगर आप AC में सोकर भी सोते-सोते पसीने-पसीने हो रहे हैं तो आपके दिल के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। जी हां, ये कोई डराने वाली स्क्रिप्ट नहीं, बल्कि विटामिन B12 की भयंकर कमी का संकेत हो सकता है। EJGM (European Journal General Medicine) की एक रिपोर्ट बताती है कि B12 की भारी कमी से नींद के दौरान शरीर के ऊपरी हिस्से में अत्यधिक पसीना आता है, जो दरअसल दिल पर बढ़ते बोझ का संकेत है। ऐसे में लक्षणों को मजाक न समझें।
नसों और दिमाग की सेहत के लिए जरूरी है की आपका विटामिन B12 सही रहे, खून में लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में मददगार होता है, कमी होने पर एनीमिया और हार्ट फेलियर तक का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप इसे इग्नोर न करें।
अगर रात में आपको यूं ही पसीना आता है, तो हो सकता है ये हार्ट फेलियर से पहले की चेतावनी हो। लेकिन इसका इलाज भी आसान है और देसी तरीका अपनाइए और दिल को फिट रखिए। आखिर दिल है B12 वाला, तो जरूर इसका ध्यान रखें।
(यह लेख केवल जानकारी हेतु है। किसी भी इलाज या सप्लीमेंट को शुरू करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।)
पब्लिश्ड 24 June 2025 at 13:38 IST