Advertisement

अपडेटेड 24 June 2025 at 08:53 IST

Panchayat 4 Review: रिलीज हुई पंचायत 4, फुलेरावालों ने फिर जीता दिल या अधूरी रह गईं फैंस की उम्मीदें? मिले ऐसे रिव्यूज

Panchayat 4: आधी रात पंचायत 4 के सभी एपिसोड रिलीज हुए। कई लोगों ने रातभर जगकर पूरी सीरीज देख डाली। सीरीज देखने के बाद क्या बोली पब्लिक? कैसे मिल रहे इसे रिव्यूज? आइए जानते हैं...

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Panchayat 4
Panchayat 4 | Image: Amazon

Panchayat 4 Review: TVF की सुपरहिट वेब सीरीज 'पंचायत' के चाहने वालों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। फुलेरा गांव की टोली फिर लौट आई है... आपको हंसाने, रुलाने और भरपूर एंटरटनमेंट के लिए। जी हां, आधी रात को पंचायत का अगला सीजन यानी पंचायत 4 को रिलीज कर दिया गया। सीरीज के सभी 8 एपिसोड आधी रात जारी कर दिए गए। पंचायत के चौथे सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में रात 12 बजते ही जैसे सीरीज की स्ट्रीमिंग हुई, इसे देखने की होड़ मच गई। कई लोगों ने रातभर जागकर पूरी सीरीज निपटा डाली। पंचायत 4 के रिलीज होते ही इसके रिव्यूज भी सामने आने लगे हैं। जानते हैं दर्शकों को कैसा लग रहा है पंचायत का सीजन 4?

पंचायत के पिछले तीनों सीजन को लोगों का फैंस भरपूर प्यार मिला है। TVF की इस आइकॉनिक वेब सीरीज का पहला पार्ट साल 2020 में आया था। सचिव जी से लेकर बिनोद, बनारकस हर किरदार में कुछ अलग था, जो लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहा। मेकर्स ने 24 जून को देर रात पंचायत के चौथे सीजन के सभी एपिसोड जारी कर दिए।

फुलेरा में छिड़ी चुनावी जंग

जैसे कि पिछले सीजन और ट्रेलर से साफ था कि इस बार फुलेरा गांव में चुनावी घमासान मचा हुआ है और आमने सामने हैं मंजू देवी और क्रांति देवी। इस चुनावी जंग में मंजू देवी के साथ हैं प्रधान जी और सचिव जी तो वहीं क्रांति देवी को बनराकस, बिनोद, और विधायक का साथ हासिल है। चुनाव कौन जीता, कौन हारा? ये तो सीरीज देखकर ही पता चलेगा। इस सीजन में सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी भी आगे बढ़ती नजर आएगी। 



पंचायत 4 देखने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोग इसका रिव्यू देते नजर आ रहे हैं। जानते हैं सीरीज को कैसे रिव्यूज मिल रहे हैं।

रिलीज होते ही आने लगे रिव्यूज

एक्स पर एक यूजर ने पंचायत 4 रिलीज होते ही पूरी सीरीज देख डाली। इसके बाद उसने अपना रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, "पूरा सीजन देखा और मुझे कहना होगा कि पंचायत 4 अपने पिछले सीजन की तरह ही भरोसेमंद और दिल को छू लेने वाली है।
इस सीजन में कॉमेडी, इमोशन और इंटेंस ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण है, क्योंकि कहानी फुलेरा में चुनावों के इर्द-गिर्द घूमती है। यह मंजू देवी बनाम क्रांति देवी है.. यह अच्छी है।"

कई लोगों ने पंचायत 4 को बताया 'कमजोर'

इस बार कई लोगों को पिछले सीजन के मुकाबले पंचायत 4 थोड़ी कमजोर लग रही है। कई यूजर्स कहते नजर आए कि इस सीजन में पुराने वाला मजा नहीं है। सीरीज का रिव्यू देते हुए एक यूजर ने लिखा, "अभी-अभी अमेजन प्राइम पर पंचायत 4 खत्म की। दुख की बात है कि यह अब तक का सबसे कमजोर सीजन है। कॉमेडी डल है, कहानी ढीली है और एपिसोड घसीटे हुए लगते हैं। यहां तक कि नीना जी और रघुबीर जी जैसे दिग्गजों का भी सही इस्तेमाल नहीं किया गया। क्लाइमेक्स पहले से तय था। ऐसा लगता है कि फुलेरा ने अपना आकर्षण खो दिया है। क्या किसी और को भी ऐसा ही लगा?"

दूसरे यूजर ने कहा, ""यह पहला ऐसा सीजन है जिसे मैं दोबारा देखने नहीं आऊंगा।"

कुल मिलाकर इस बार लोगों को पंचायत 4 को पुराना वाला मजा थोड़ा मीसिंग दिखा। हालांकि कई यूजर्स पंचायत सीजन 5 से उम्मीदें लगाए बैठे हैं और मेकर्स से यह गुजारिश कर रहे हैं कि भले ही अगला सीजन थोड़ा लेट आए, लेकिन उसमें पुराना वाला मैजिक फिर से दिखे।

यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par: शानदार वीकेंड के बाद मंडे टेस्ट में कैसा रहा आमिर खान की फिल्म का हाल, पास या फेल?

पब्लिश्ड 24 June 2025 at 08:52 IST