अपडेटेड 21 July 2024 at 16:42 IST

Itchy Head: बारिश के मौसम में सिर की खुजली से हैं परेशान? ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे, मिलेगी राहत

बारिश के दिनों में कई सारी परेशानियां लोगों को परेशान करने लगती हैं, उसमें से एक सिर में खुजली भी है। इससे राहत पाने के लिए घरेलू नुस्खे अपनाएं।

Head Itching
सिर की खुजली से राहत पाने के घरेलू उपाय | Image: freepik

Itching Of Head In Rainy Season: मानसून यानी बरसात का मौसम शुरू (Monsoon Season) होते ही स्किन से लेकर बालो तक कई सारी परेशानियां लोगों को परेशान करने लगती हैं। इस मौसम में जहां बाल झड़ने लगते हैं, वहीं कुछ लोग सिर (Head) में खुजली होने की समस्या से परेशान रहते हैं। कई बार इस खुजली की वजह से शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है। इस समस्या को लेकर लोगों का मानना होता है कि यह खुजली रूसी (Dandruff) के कारण होती है, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है। तो चलिए जानते हैं कि बारिश के दिनों में सिर में खुजली (Itching) क्यों होती है और इससे बचने के घरेलू उपाय (Home Remedies) क्या है?

अगर आप भी बारिश (Barish) के दिनों में सिर में होने वाली खुजली (Khujali) से परेशान हैं, तो सबसे पहले इसके पीछे के कारण का पता लगाएं। दरअसल, कई लोगों को लगता है कि यह डैंड्रफ (Dandruff) की वजह से हो रहा है, लेकिन इसके पीछे कई और कारण भी हो सकते हैं, जिसमें ड्राई स्कैल्प (Dry Scalp), गलत खान पान, गलत शैंपू का इस्तेमाल, बालों में पसीना और फंगल इंफैक्शन (Fungal Infection) जैसी समस्याएं शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं कि सिर में होने वाली इस खुजली से छुटकारा पाने के लिए किन घरेलू उपायों (Gharelu Nuskhe) की मदद ले सकते हैं।

बारिश के मौसम में सिर की खुजली से हैं परेशान? ये नुस्खे दिलाएंगे राहत

मेथी या राई (Fenugreek Or Mustard)
बरसात के दिनों में अगर सिर में होने वाली खुजली से परेशान हैं, तो इससे निपटने के लिए आप मेथी या राई के दाने का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका पेस्ट बनाकर नहाने से पहले बालों में अप्लाई करें। 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें। फिर बालों को नॉर्मल पानी से धो लें। ऐसा करने पर आपको सिर में होने वाली खुजली से राहत मिलेगी।

नींबू (Lemon)
बरसात में होने वाली सिर की खुजली से नींबू भी निजात दिला सकता है। यह सिर की खुजली का सबसे बेस्ट इलाज है। इसके लिए आपको 1 नींबू के रस को 1 कप पानी में मिलाकर बालों में 10 से 15 मिनट तक लगाकर रखना होगा। बाद में इसे नॉर्मल पानी से धो लेना है। ऐसा आपको हफ्ते में दो बार करना होगा। कुछ ही दिनों में आपको सिर में खुजली की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

Advertisement

दही का मास्क (Yogurt Mask)
सिर में होने वाली खुजली के लिए आप दही के मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सेहत ही नहीं त्वचा और बालों के लिए भी बहुत ही फायेदमंद होती है, वहीं बारिश के मौसम में सिर में होने वाली खुजली से राहत दिलाने में बहुत ही मददगार होती है। इसके लिए 2 बड़े चम्मच दही में 1 चम्मच शहद मिलाकर अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें और इसे फिर बालों में लगा लें। 1 घंटे बाद शैम्पू से धो लें। ऐसा हफ्ते में 2 दिन करें। कुछ ही दिनों में सिर की खुजली से छुटकारा मिल जाएगा।

बेकिंग सोडा (Baking Soda)
आमतौर पर बेकिंग सोडा का इस्तेमाल खाना बनाने के लिए किया जाता है, लेकिन यह बारिश के दिनों में सिर में होने वाली खुजली दिलाने में भी मददगार साबित हो सकता है। इसके लिए 2 चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को 30 मिनट के लिए बालों में अच्छे से लगाकर छोड़ दें। फिर नॉर्मल पानी से बालों को धो लें।  

Advertisement

यह भी पढ़ें… Urination Problems: रात में बार-बार आता है पेशाब? इन बीमारियों का होता है संकेत, तुरंत करें ये काम

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 21 July 2024 at 16:42 IST