अपडेटेड 20 July 2024 at 23:23 IST

Urination Problems: रात में बार-बार आता है पेशाब? इन बीमारियों का होता है संकेत, तुरंत करें ये काम

अगर आपको भी रात में बार-बार टॉयलेट जाना पड़ता है, तो आपको सावधान होने की जरूरत, क्योंकि यह कुछ गंभीर बीमारियों का संकेत होता है।

urinate frequently
आपको भी बार-बार आता है पेशाब? | Image: Freepik

Urination Problems At Night: अक्सर कई लोग रात में पेशाब आने की समस्या से परेशान रहते हैं। हालांकि रात में पेशाब आना एक सामान्य समस्या है, लेकिन अगर आपको बार-बार टॉयलेट जाना पड़ता है, तो आपको सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि यह किसी गंभीर बीमारी की तरफ इशारा हो सकता है। आइए जानते हैं कि रात में बार-बार यूरिन आने की समस्या किन बीमारियों की वजह से होती है।

दरअसल, 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में रात के समय में बार-बार पेशाब आना आम बात है, लेकिन अगर आप की उम्र  60 साल से कम है और आप रात में दो बार से ज्यादा पेशाब करने के लिए उठते हैं, तो आपका शरीर आपको कुछ बीमारियों के संकेत की तरफ इशारा कर रहा है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

इन कारणों से रात में बार-बार आता है पेशाब

हार्मोन और स्ट्रेस (Hormones And Stress)
रात के समय में बार-बार पेशाब आने के पीछे हार्मोन व स्ट्रेस भी हो सकता है। हार्मोन्स में बदलाव होना या फिर स्ट्रेस ज्यादा बढ़ जाने के कारण भी इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (Urinary Tract Infection)
कई बार यूरीनरी ट्रैक्ट में इंफेक्शन होने के कारण में रात के समय में बार-बार पेशाब आने की समस्या होने लगती है। ऐसी स्थिति का जल्द से जल्द इलाज कराना जरूरी होता है।

Advertisement

किडनी से जुड़ी बीमारी (Kidney Disease)
जिन लोगों को किडनी स्टोन या गुर्दों से जुड़ी कोई अन्य समस्या है, उनमें से कुछ लोगों को रात के समय बार-बार पेशाब आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें।

ब्लैडर ऑब्सट्रक्शन (Bladder Obstruction)
कई बार ब्लैडर ऑब्सट्रक्शन की वजह से भी रात में बार-बार पेशाब आने लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मूत्राशय नली में रुकावट होने की वजह से मूत्राशय पूरी तरह से एक बार में खाली नहीं हो पाता है जिसकी वजह से थोड़ी थोड़ी देर बाद आपको फिर से पेशाब करने के लिए जाना पड़ता है।

Advertisement

टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 Diabetes)
जिन लोगों में डायबिटीज की समस्या होती है, उनमें अक्सर रात के समय बार-बार पेशाब करने के लिए उठने की शिकायत देखी जाती है। हालांकि टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों को सिर्फ रात में ही नहीं बल्कि दिन में भी बार-बार पेशाब जाने की परेशानी होती है।

इस समस्या में किन बातों का रखें ध्यान?

  • अगर आप रात में बार-बार पेशाब आने की समस्या से जूझ रहे हैं, तो सबसे पहले इसके कारण का पता लगाने के लिए उसकी डॉक्टर से जांच कराएं।
  • अगर किसी दवा के कारण ऐसा हो रहा है, तो डॉक्टर से बात करके उस दवा में बदलाव करें।
  • अगर किसी अन्य बीमारी के कारण रात को बार-बार पेशाब आने की समस्या हो रही है, तो उस बीमारी का इलाज करके या उसके लक्षणों को नियंत्रित करके इस समस्या को दूर किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें… बड़ी-बड़ी बीमारियों का इलाज कर सकती है छोटी सी मिर्च, कब्ज से लेकर कैंसर तक के लिए है वरदान

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 20 July 2024 at 23:23 IST