अपडेटेड 30 May 2025 at 12:10 IST
Top 5 Summer Drinks: सुस्त शरीर को फौरन एनर्जी से भर देंगे ये 5 समर ड्रिंक्स
Summer Drinks to Boost Energy: गर्मियों में शरीर को अंदर से ठंडा और बाहर से एनर्जेटिक रखने के लिए आपको समर ड्रिंक्स का सेवन करना चाहिए। ये ड्रिंक्स शरीर के एनर्जी लेवल को बढ़ाकर उसे दिनभर एक्टिव रखने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं कि आप गर्मी के मौसम में किन हेल्दी समर ड्रिंक्स का सेवन कर सकते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Drinks to Boost Energy: गर्मियों की तेज धूप और उमस भरे मौसम में शरीर अक्सर थका-थका और सुस्त महसूस करने लगता है। जिस कारण न हमारा किसी काम में मन लगता है न शरीर पूरी तरह से एक्टिव हो पाता है। कई बार शरीर को एनर्जी प्रदान करने के लिए हम कई तरह की मार्केट बेस्ड केमिकल युक्त कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन करते हैं जिससे हमें कुछ देर की एनर्जी तो मिल जाती है लेकिन धीरे-धीरे इसका नेगेटिव असर भी सेहत पर पड़ने लगता है।
ऐसे में आपको गर्मियों के मौसम में शरीर को एनर्जी से भरपूर रखने के लिए कुछ नेचुरल ड्रिंक्स का सेवन करना शुरू कर देना चाहिए। इससे आपका शरीर दिनभर एक्टिव होने के साथ-साथ ठंडा भी रहेगा और इनके सेवन से आपको कई स्वास्थ्य लाभ भी मिलेंगे। तो आइए जानते हैं इन ड्रिंक्स के बारे में।
शरीर को एनर्जी देंगे ये समर ड्रिंक्स (These summer drinks will give energy to the body)
नारियल पानी (Coconut Water)
गर्मियों में एनर्जी पाने और शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए नारियल पानी सबसे बेहतरीन साबित होता है। इसमें पोटैशियम, मैग्नीशियम और अन्य इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं, जो शरीर को दिनभर एक्टिव रखने में मदद करते हैं।
Advertisement
तरबूज का रस (Watermelon Juice)
तरबूज का रस गर्मी के दिनों में एक मीठा, ठंडा और ताजगी भरा विकल्प है। यह लगभग 90% पानी से भरपूर होता है, जिससे शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है।
Advertisement
नींबू-पुदीना शरबत (Lemon Mint Cooler)
नींबू और पुदीना से बना ठंडा शरबत गर्मियों में तुरंत ताजगी और ऊर्जा देने का काम करता है। यह शरीर को डिटॉक्स करता है और पाचन क्रिया को भी बेहतर बनाता है।
छाछ (Buttermilk)
गर्मियों में सेहतमंद रहने के लिए छाछ का सेवन करना चाहिए। इसमें मौजूद दही शरीर को ठंडक देती है और इसके प्रोबायोटिक गुण पाचन के लिए काफी लाभकारी होते हैं।
आम पन्ना (Aam Panna)
कच्चे आम से बना आम पन्ना स्वाद में चटपटा होता है, यह लू से बचाने और शरीर में इलेक्ट्रोलाइट संतुलन बनाए रखने में मदद करता है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 30 May 2025 at 12:10 IST