अपडेटेड 28 October 2025 at 09:36 IST

Health Tips: अंडे के साथ भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजें, वरना बिगड़ सकती है आपकी तबीयत

Health Tips: अंडे सेहत के लिए अच्छे होते हैं। लेकिन अगर इसे सही फूड्स से साथ न खाया जाए तो आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

Health Tips
Health Tips | Image: Freepik
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Health Tips: अंडा प्रोटीन, विटामिन और अन्य पोषक तत्वों का एक खजाना है, जिसे 'सुपरफूड' भी कहा जाता है। यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, खासकर नाश्ते में इसे खाने से दिन भर ऊर्जा बनी रहती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंडे के साथ कुछ चीजों का सेवन करना आपकी सेहत को फायदा पहुंचाने की बजाय नुकसान पहुंचा सकता है?

आयुर्वेद और पोषण विशेषज्ञों के अनुसार, खानी की कुछ ऐसी चीजें होती है, जो अगर सही खाना के साथ न खाया जाए तो पाचन तंत्र के लिए हानिकारक हो सकता है। यह अपच, गैस, कब्ज, पेट दर्द की समस्या पैदा कर सकता है।

आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि अंडे के साथ क्या खाने से बचना चाहिए?

अंडे के साथ न लें चाय

अंडे प्रोटीन का बेहतरीन सोर्स हैं, लेकिन जब आप इसे चाय के साथ लेते हैं, तो शरीर अंडों से मिलने वाले प्रोटीन को पूरी तरह से सोख नहीं पाता है। इससे आपका पेट बिगड़ सकता है।

Advertisement

अंडे के साथ न लें दही

दही और अंडे को एक साथ भूलकर भी न खाएं। इससे पेट गड़बड़ हो सकता है। क्योंकिी अंडे और दही में प्रोटीन होता है और ज्यादा प्रोटीन पेटको खराब कर सकता है।

अंडे के साथ न लें सोया मिल्क

अंडे को कभी भी सोया मिल्क के साथ न लें। इससे कब्ज और एसिडिटी की समस्या हो सकती है और पेट भारी-भारी महसूस होता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें - Aaj Ka Rashifal 28 October 2025: आज मिथुन, वृश्चिक समेत इन 5 राशियों को मिल सकती है खुशखबरी, देखें कैसा रहेगा आपका दिन

अंडे के साथ न लें खट्टे फल

अंडे के साथ खट्टे फल न खाएं। इससे सिट्रीक एसिड्स रिलीज होते हैं उन्हें सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। इससे पेट में भारीपन भी महसूस होता है। इसलिए आप संतरे और नींबू न खाएं।

अंडे के साथ न लें चीनी और केले

अंडे के साथ भूलकर भी चीनी और केले न खाएं। इससे अमीनो एसिड्स रिलीज होते हैं। इससे आपका पाचन खराब हो सकता है और आपको उल्टियां आ सकती है।

Published By : Aarya Pandey

पब्लिश्ड 28 October 2025 at 09:08 IST