अपडेटेड 9 June 2024 at 17:25 IST

Pumpkin Seeds: कद्दू के बीजों को फेंकने की न करें गलती, BP से वजन कम करने तक होते हैं कई फायदे

अगर आप भी कद्दू के बीजों (Pumpkin Seeds) को निकालकर फेंकने की गलती करते हैं, तो एक बार इसके फायदो के बारे में जरूर जान लें।

Pumpkin Seeds
कद्दू के बीज के फायदे | Image: Freepik

Kaddu Ke Beej Ke Fayde: सभी तरह के नट्स और सीड्स में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं। इन्हीं में से एक कद्दू के बीज भी है। हालांकि इसके गुणों से अनजान लोग अक्सर लोग इसे फेंकने की गलती कर देते हैं। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि कद्दू के बीज सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं होते हैं। इन्हें सुपरफूड्स की लिस्ट में शामिल किया है। तो चलिए जानते हैं कि कद्दू के बीजों के सेवन से कौन-कौन से फायदे होते हैं।

कद्दू के बीजों को पेपिटस के नाम से भी जाना जाता है। यह छोटे चपटे हरे रंग के बीज होते हैं। जो कद्दू के बीच में पाए जाते हैं। यह छोटे से अंडाकार आकार में नजर आने वाला बीज कई पोषक तत्वों का भंडार होता है। इसमें प्रोटीन, स्वस्थ वसा और फाइबर का एक अच्छा स्रोत हैं, जो आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराते हैं। साथ ही इसमें मैग्नीशियम, जिंक, आयरन और पोटेशियम जैसे विटामिन और खनिजों की भी भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है।

कद्दू के बीजों को खाने से होते हैं ये फायदे

दिल और कैंसर का जोखिम होता है कम
कद्दू के बीजों में कैरोटीनॉयड और विटामिन E जैसे एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो सूजन को कम करके कोशिकाओं को हानिकारक मुक्त कणों से बचाने का काम करते हैं। साथ ही इन बीजों के एंटीऑक्सीडेंट गुण दिल से जुड़ी बीमारियों और कैंसर समेत कई पुरानी बीमारियों के जोखिम को कम करने में मददगार साबित होते हैं।

दिल को रखता है हेल्दी
कद्दू के बीजों में मौजूद स्वस्थ वसा, एंटीऑक्सीडेंट, मैग्नीशियम और जिंक की भरपूर मात्रा दिल को हेल्दी रखने का काम करती है। मैग्नीशियम ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में काफी मददगार होती है। वहीं इन बीजों में मौजूद फाइबर कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद करता है। ऐसे में यह सभी कारक मिलकर दिल को हेल्दी रखने का काम करते हैं।

Advertisement

प्रोस्टेट और मूत्राशय को रखे हेल्दी
कद्दू के बीज पुरुषों के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। एक रिसर्च के मुताबिक कद्दू के बीज सौम्य प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया (BPH) के लक्षणों को दूर करने में मदद कर सकते हैं, एक ऐसी स्थिति जिसमें प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ जाती है, जिससे पेशाब करने में समस्या होती है। कद्दू के बीजों में मौजूद उच्च जिंक मूत्राशय को हेल्दी रखने में मदद करती है और यूरिन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करती है।

स्लीप क्वालिटी को बनाता है बेहतर
कद्दू के बीजों में मौजूद ट्रिप्टोफैन नामक एमिनो एसिड सेरोटोनिन और फिर मेलाटोनिन में परिवर्तित हो सकता है, जो स्लीप साइकल को रेगुलेट करने के लिए जिम्मेदार हार्मोन है। ऐसे में जिन लोगों को नींद न आने की समस्या हो उन्हें सोने से पहले कद्दू के बीजों का सेवन, फल ​​के एक टुकड़े जैसे कार्बोहाइड्रेट के साथ करना चाहिए। इससे नींद की गुणवत्ता में सुधार होता है।

Advertisement

वजन घटाने के लिए
कद्दू के बीच पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इन बीजों में फाइबर की अधिक मात्रा पाई जाती है, जो पाचन के लिए फायदेमंद होती है। वहीं जब आप इन बीजों का सेवन करते हैं, तो लंबे समय तक पेट भरा रहता है और आप अनहेल्दी चीजों को खाने से बचते हैं, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है। 

यह भी पढ़ें… Diabetes: आप भी हैं डायबिटीज के मरीज? डाइट में शामिल करें ये चीजें, तेजी से कंट्रोल होग ब्लड शुगर

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 9 June 2024 at 17:21 IST