अपडेटेड 13 October 2025 at 20:24 IST

Natural Pain Relief: कमर और घुटने के दर्द से हैं परेशान? इन मसालों से बनाएं ड्रिंक; 30 दिनों तक सेवन करने से हो जाएंगे चंगा

Natural Pain Relief: अगर आपके भी कमर और घुटनों में दर्द होती है, तो आपके लिए हम रसोई में रखे इन मसालों की ड्रिंक लेकर आए हैं जो आपको राहत दिला सकता है।

Natural Pain Relief
Natural Pain Relief | Image: Freepik
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Natural Pain Relief: एड़ी, घुटने या कमर के दर्द से जूझ रहे लोगों को अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। बिना दवा और सर्जरी के भी अब दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है। घर में मौजूद पांच आम मसालों से बना एक ड्रिंक आपके जोड़ों के दर्द को जड़ से खत्म कर सकता है। 30 दिनों तक इस नुस्खे को अपनाने से न केवल दर्द में आराम मिलेगा, बल्कि शरीर भी हल्का और एक्टिवनेस महसूस होने लगेगा।

पहला मसाला: मेथी दाना

एक छोटा चम्मच मेथी दाना लें। इसमें फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। यह पाचन को सुधारता है, भूख को नियंत्रित करता है और सबसे अहम, जोड़ों के दर्द को कम करता है।

दूसरा मसाला: सौंफ

अब उसी चम्मच में लें सौंफ। सौंफ में पोटैशियम, मैग्नीशियम और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है। यह मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, फैट बर्न करने में मदद करता है और पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे गैस और अपच को खत्म करता है।

तीसरा मसाला: अजवाइन

अजवाइन में पाया जाने वाला थाइमोल कम्पाउंड गैस, एसिडिटी और पेट की सूजन को कम करता है। साथ ही यह शरीर को डिटॉक्स करने का काम करता है, जिससे आप हल्का और एनर्जेटिक महसूस करते हैं।

Advertisement

चौथा मसाला: जीरा

जीरा में मौजूद आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स मेटाबॉलिज्म बढ़ाने के साथ पाचन को सुधारते हैं। इसका नियमित सेवन वजन घटाने में भी सहायक होता है।

थायरॉइड वालों के लिए पांचवां मसाला: धनिया

अगर आपको थायरॉइड की समस्या है, तो इन चार मसालों के साथ एक पांचवा मसाला भी शामिल करें, धनिया। इसमें विटामिन सी, पोटैशियम और कैल्शियम प्रचुर मात्रा में होते हैं जो शरीर से टॉक्सिन्स निकालते हैं और वेट लॉस में मदद करते हैं। साथ ही यह जोड़ों के दर्द को कम करने में भी असरदार है।

Advertisement

ऐसे बनाएं दर्द मिटाने वाला ड्रिंक

सभी मसालों को एक साथ एक गिलास पानी में रातभर भिगोकर रखें। सुबह इस पानी को उबालें, फिर छानकर ठंडा करें और धीरे-धीरे पिएं। अगर आप थायरॉइड की दवा लेते हैं, तो पहले दवा लें और उसके आधे घंटे बाद इस ड्रिंक का सेवन करें। इसके बाद आप सामान्य चाय या नाश्ता कर सकते हैं।

30 दिनों की लगन से बदल जाएगी लाइफ

इस ड्रिंक को रोजाना 30 दिनों तक नियमित रूप से पीने से शरीर के एड़ी, घुटने और कमर के दर्द में अद्भुत राहत मिल सकती है। कई लोगों ने बताया कि यह नुस्खा अपनाने के बाद उन्हें बिना किसी दवा के दर्द से निजात मिली है। यह सरल और नेचुरल तरीका आपकी लाइफ को बदल सकता है।

यह भी पढ़ें: 'मोहब्बतें' फेम जिमी शेरगिल पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का निधन

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 13 October 2025 at 20:24 IST