अपडेटेड 13 October 2025 at 19:03 IST
'मोहब्बतें' फेम जिमी शेरगिल पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता के निधन से लगा गहरा सदमा
Jimmy Shergill Father Death: 'मोहब्बतें' फेम जिमी शेरगिल के पिता का निधन हो गया है। एक्टर के परिवार को गहरा सदमा लगा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Show Quick Read
Jimmy Shergill Father Death: बॉलीवुड और पंजाबी सिनेमा के मशहूर एक्टर जिमी शेरगिल पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। एक्टर के पिता का निधन हो गया है। 90 साल की उम्र में उनके पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल के अलविदा कहने से उनकी दुनिया सूनी पड़ गई है। इस खबर से जिमी और उनका परिवार गहरे सदमे में है।
कब होगी शोक सभा?
रिपोर्ट के मुताबिक, जिमी शेरगिल के पिता की शोक सभा 14 अक्टूबर को मुंबई के सांताक्रूज वेस्ट स्थित गुरुद्वारे में रखी जाएगी। यह सभा शाम 4 बजे से साढ़े 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
‘मोहब्बतें’ से मिली थी बड़ी पहचान
जिमी शेरगिल ने अपने करियर की शुरुआत गुलजार की फिल्म ‘माचिस’ से की थी। उन्हें असली पहचान फिल्म ‘मोहब्बतें’ से मिली थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय जैसे बड़े स्टार्स के बीच भी जिमी ने अपनी मासूमियत और रोमांटिक अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया था।
पंजाबी सिनेमा और ओटीटी पर भी बनाया नाम
जिमी शेरगिल ने न केवल बॉलीवुड बल्कि पंजाबी सिनेमा में भी अपनी पहचान मजबूत की। उनकी हालिया पंजाबी फिल्म ‘मां जाए’ 29 अगस्त 2025 को रिलीज हुई थी। इसके अलावा वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई वेब सीरीज ‘रणनीति’ में भी नजर आए, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 13 October 2025 at 19:03 IST