
अपडेटेड 13 October 2025 at 18:18 IST
Vastu Tips: घर के इस कोने में नमक की पोटली रखने से घर हो जाएगा खुशहाल, लौट आएगी रुकी हुई कृपा
Vastu Tips: क्या आपके घर में किसी न किसी काम में रुकावट आ जाती है? क्या दिन-रात मेहनत करने पर भी आपको सक्सेस नहीं मिल पा रही है? वास्तु शास्त्र के मुताबिक इसकी वजह आपके घर में फैली हुई नेगेटिव एनर्जी हो सकती है। कहते हैं कि सिर्फ एक छोटी सी नमक की पोटली आपके घर का माहौल बदल सकती है। इसके साथ ही आपकी सफलता की कुंजी भी खुल जाती है। आइए जानते हैं कैसे और कहां इस पोटली को रखना चाहिए।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

वास्तु शास्त्र के अनुसार, नमक में नेगेटिव एनर्जी को नष्ट करने की क्षमता होती है। अगर आप इसे सही जगह रखते हैं, तो आपके पास का माहौल पॉजिटिव बना रहेगा। इसके साथ ही घर के रुके हुए सभी काम पूरे होंगे।
Image: Freepik
बनाने के लिए एक साफ लाल कपड़ा लें उसमें सेंधा नमक या सादा समक भर दें। अब कपड़े को अच्छी तरह बांधकर छोटी सी पोटली बना लें ताकि नमक बाहर न गिरे। यही पोटली आपके आस-पास के नेगेटिव एनर्जी को दूर रखेगी।
Image: canvaAdvertisement

घर के मेन गेट से ही एनर्जी की एंट्री होती है। यहां से पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरह की तरंगें आती-जाती रहती हैं। इसलिए मेन गेट पर नमक की पोटली बांधने से घर में नेगेटिव एनर्जी की एंट्री रुक जाती है।
Image: pexels
ड्रॉइंग रूम को हमेशा खुला-हवादार रखें। पूर्व दिशा की दीवार पर म्यूजिक की ट्यून वाली घड़ी लगाएं। एक कोने में नमक की पोटली को रखें। ऐसा करने से घर का माहौल हल्का और घर के सभी रिश्ते मजबूत बने रहेंगे।
Image: pexelsAdvertisement

घर की रसोई ही समृद्धि और स्वास्थ्य का कारण मानी जाती है। उत्तर-पूर्व दिशा में नमक की पोटली रखने से परिवार में सुख और शांति बनी रहती है। यह उपाय घर के झगड़े और तनाव को कम करता है।
Image: Freepik
वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि नमक निगेटिव एनर्जी को सोख लेता है। इसलिए हर 15 दिन या महीने में पुरानी पोटली बदल देना जरूरी है ताकि उसका असर बना रहे।
Image: FreepikPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 13 October 2025 at 18:18 IST