अपडेटेड 7 October 2024 at 09:08 IST
नहाते समय पेशाब लगना कौन सी बीमारी है? जान लें इसके कारण
Is it okay to urinate in the bath? हर बार नहाते समय पेशाब आना किस बीमारी का संकेत है? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Why do we pee during a bath? अक्सर आपने नोटिस किया होगा कि जब भी हम नहाने जाते हैं तो उस दौरान हमें पेशाब आने लग जाता है। ऐसे में हमारे मन में ये सवाल आता है कि क्या नहाने के वक्त पेशाब आना नॉर्मल है या यह किसी बीमारी का संकेत है? अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि व्यक्ति को नहाते वक्त पेशाब क्यों आता है। पढ़ते हैं आगे…
नहाते वक्त पेशाब क्यों लगता है?
- बता दें कि नहाते वक्त पेशाब आना किसी बीमारी का संकेत नहीं है बल्कि ये एक आम बात है। ऐसे में व्यक्ति को परेशान होने की जरूरत नहीं है।
- जब किसी व्यक्ति को नहाते वक्त पेशाब आता है तो ऐसा बॉडी के सिंपैथेटिक नर्वस सिस्टम एक्टिव होने के कारण होता है, जिसके कारण व्यक्ति का बीपी यानी ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है।
- बता दें कि जब ब्लड प्रेशर बढ़ता है तो इसे नॉर्मल करने के लिए किड़नी ज्यादा फ्लूड फिल्टर करना शुरू कर देती है। ऐसे में यह प्रक्रिया इमर्शन ड्यूरेसिस के नाम से भी जानी जाती है।
- इस प्रक्रिया के दौरान व्यक्ति का ब्लैडर सामान्य की तुलना में अधिक तेजी से काम करना शुरू कर देता है, जिसके कारण ब्लैडर जल्दी-जल्दी भर जाता है और व्यक्ति को तेजी से पेशाब लगती है।
- ऐसा तब होता है जब व्यक्ति ठंडे पानी या गुनगुने पानी से नहाता है। यदि आपको नहाते वक्त टॉयलेट आ रहा है तो उसे रोकने की गलती ना करें।
- वरना इसके कारण आपके ब्लैडर पर नकारात्मक असर पड़ सकता है हालांकि नहाते वक्त यूरिन पास करते वक्त किसी भी प्रकार की परेशानी महसूस होती है तो व्यक्ति को डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 7 October 2024 at 09:08 IST