अपडेटेड 6 August 2025 at 23:54 IST

बेहोश व्यक्ति को होश में लाने के लिए क्या करें? जानें फर्स्ट ऐड के आसान तरीके

कोई इंसान तब बेहोश होता है, जब दिमाग को मिलने वाली खून की सप्लाई अचानक कम हो जाती है। ये देखकर आप घबराए नहीं बल्कि सही फर्स्ट ऐड देकर उनकी मदद करें।

fainting
बेहोशी की स्थिति में तुरंत क्या करें | Image: Freepik

Medical Emergency: बेहोशी एक आम समस्या है जो कभी भी और किसी को भी हो सकती है। जब कोई व्यक्ति बेहोश हो जाता है, तो उसके आसपास के लोग अक्सर घबरा जाते हैं और समझ नहीं पाते कि क्या करना चाहिए। लेकिन सही फर्स्ट ऐड देकर आप उनकी जान बचा सकते हैं। बेहोशी के कारण की बात करें तो इसमें कई कारण शामिल है जैसे- बहुत ज्यादा थकान, स्ट्रेस, शरीर में पानी की कमी, दर्द की वजह से ब्लड प्रेशर गिर जाना, स्ट्रोक, हार्ट अटैक, एरिदमिया यानी दिल की धड़कन असामान्य होना और कार्डियक अरेस्ट की वजह से भी चक्कर आ सकते हैं।

किसी को बेहोश देखकर क्या करें?

अगर कोई व्यक्ति बेहोश हो जाए, तो सबसे पहले शांत रहें और कुछ आसान-से स्टेप फॉलो करें 

  • सबसे पहले ये चेक करें कि वो जगह मरीज के लिए सुरक्षित हो।
  • थपकी मारे: मरीज के दोनों कंधों पर हल्की थपकी देकर या उनका नाम लेकर चेक करें कि वो जवाब दे रहा है या नहीं।
  • इमरजेंसी नंबर पर कॉल करें: अगर कोई जवाब नहीं मिलता तो तुरंत इमरजेंसी नंबर पर कॉल करें।
  • पल्स और सांस जांचें: गले में कैरोटिड पल्स चेक करें और सांस के लिए छाती की हरकत देखें।
  • रिकवरी पोजीशन: अगर मरीज सांस ले रहा है और पल्स भी चल रही है, तो उसे एक तरफ यानी रिकवरी पोजीशन में लिटा दें।
  • सीपीआर: अगर मरीज सांस नहीं ले रहा है और पल्स भी नहीं है, तो तुरंत सीपीआर शुरू करें और मदद आने तक जारी रखें।

क्या गलतियां अवॉयड करनी चाहिए?

भीड़ न लगाएं: मरीज के आसपास भीड़ इकट्ठा न करें और सिर्फ दो-तीन लोग ही मरीज के पास रहें।
हिलाने या उठाकर ले जाने की कोशिश न करें: जब तक जरूरी न हो, मरीज को हिलाने या उठाकर ले जाने की कोशिश न करें।
पानी पिलाने या कोई चीज खिलाने की गलती न करें: बेहोश व्यक्ति को पानी पिलाने या कोई चीज खिलाने की भी गलती न करें।

मरीज के होश में आने के बाद क्या करना चाहिए?

अगर मरीज होश में आ जाए, तो रिकवरी पोजीशन में लिटाएं, उसे बाएं तरफ यानी रिकवरी पोजीशन में लिटा दें।
मॉनिटर करें: जब तक मदद नहीं आती, तब तक हर दो मिनट में उसे और उसकी छाती की हरकत चेक करते रहें।

Advertisement

बेहोशी एक आम समस्या है जो कभी भी और किसी को भी हो सकती है। सही फर्स्ट ऐड देकर आप किसी की जान बचा सकते हैं। इसलिए, बेहोशी के कारणों और होश में लाने के तरीकों के बारे में जानना बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें: वही नागिन जैसी आंखें, वही अदा... वायरल हुई श्रीदेवी की कार्बन कॉपी

Advertisement

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 6 August 2025 at 23:54 IST