अपडेटेड 18 June 2025 at 22:51 IST
कुछ ठंडा हो जाए! गर्मी के दिनों में 2 मिनट में बनाएं ये मजेदार ड्रिंक, मूड होगा फ्रैश
Drink in Summer: गर्मियों में दो मिनट के अंदर बनाएं हेल्दी और स्वादिष्ट ड्रिंक मिंट मोइतो। गर्मी से मिलेगी राहत मूड भी होगा फ्रैश।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Drink in Summer: गर्मी के दिनों में पानी की कमी के कारण अक्सर डिहाइड्रेशन की समस्या देखने को मिलती है। इससे बचने के लिए डॉक्टर ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह देते हैं। ऐसे गर्मी के मौसम में आप अपनी प्यास बुझाने के लिए स्वादिष्ट और हेल्दी ड्रिंक तैयार कर सकते हैं वो भी सिर्फ दो मिनट के अंदर।
आइए जानते हैं कि कैसे दो मिनट में फटाफट तैयार करें हेल्दी और स्वादिष्ट ड्रिंक मिंट मोइतो। इसके लिए आपको 15 से 20 पुदीने की पत्तियां, एक कटा हुआ नींबू, 2 चम्मच पिसी हुई चीनी, बर्फ के टुकड़े, एक कप सोडा या स्प्राइट, आधा कप पानी और थोड़ा सा काला नमक।
स्वाद और सेहत से भरपूर मिंट मोइतो बनाने के विधि
मिंट मोइतो बनाने के लिए आप मिक्सी के जार में नींबू, पुदीने की पत्तियां और पिसी हुई चीनी को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। बाद में इसमें बर्फ के टुकड़े डालें। बर्फ डालने के बाद इसमें थोड़ा सा सोड़ा और काला नमक डालें और चम्मच से अच्छी तरह मिला लें। लो हो गया आपका मिंट मोइतो तैयार। अब अगर आप चाहें तो इसे थोड़ी देर के लिए फ्रीज में रख सकते हैं या फिर आप इसे तुरंत गिलास में सर्व कर सकते हैं।
Advertisement
शरीर के साथ मूड भी होगी फ्रैश
मिंट मोइतो ना केवल आपके शरीर में पानी की कमी को पूरा करेगा बल्कि आपको हेल्दी और स्वादिष्ट ड्रिंक का मजा भी देगा। इसे पीने से आपका शरीर के साथ ही मूड भी फ्रैश हो जाएगा।
Advertisement
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 18 June 2025 at 22:51 IST