अपडेटेड 10 December 2025 at 21:27 IST

Kidney Damage: किडनी खराब होने से पहले ही मिल जाते हैं ये बड़े संकेत, चेहरे पर दिखते हैं लक्षण

Kidney Damage: अगर आपकी किडनी में कोई भी दिक्कत आने वाली है, तो उसके संकेत पहले से ही आपके चेहरे पर दिखने लगते हैं।

Kidney Damage
Kidney Damage | Image: freepik

Kidney Damage: किडनी की बीमारी धीरे-धीरे बढ़ती रहती है। इसमें सबसे पहला और आम लक्षण आपकी स्किन का ड्राई होना होता है। रिपोर्ट के मुताबिक किडनी के मरीजों में उनकी स्किन के रूखेपन और खुजली, जलन जैसे लक्षणों से पता लगने लगता है। पसीना और ऑयल ग्लैंड्स को बैलेंस रखने में किडनी अपना रोल नहीं निभा पाती है, जिसकी वजह से स्किन में दिक्कत होने लगती है। समय रहते इन संकेतों को पहचानने से स्किन और किडनी की हेल्थ बिगड़ने से बचा जा सकता है।

सूखी और खुरदरी स्किन

किडनी के कमजोर होने के कारण बॉडी से टॉक्सिन्स सही तरह से बाहर नहीं निकल पाते हैं, जिससे स्किन सूखी और खुरदरी होने लगती है। लंबे समय तक खुजली रहने पर स्किन फटने लगती है और इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। इसके लिए केवल क्रीम या मॉइस्चराइजर लगाने से ही नहीं सही होती है। बल्किन किडनी का चेकअप कराना और समय के साथ लाइफस्टाइल को चेंज करना ही फायदेमंद साबित होता है।

लगातार खुजली

जब किडनी शरीर से यूरिया जैसे टॉक्सिन्स को बाहर नहीं निकाल पाती है, तो ये नसों को इरिटेट करते हैं, जिससे तेज और लगातार खुजली होने लगती है। ये दिक्कत तब होती है, जब किडनी डिजीज की एडवांस स्टेज में देखने को मिलती है। खुजली से स्किन पर लाल निशान, मोटे पैच या घाव भी बन सकते हैं। राहत के लिए ठंडे पानी से नहाना, ओटमील बाथ और स्किन को साफ रखना मददगार होता है, लेकिन असली उपचार किडनी की समस्या को ठीक करना ही होता है।

दाने और रैशेज

किडनी बीमारी बढ़ने पर स्किन पर छोटे-छोटे दाने, रैशेज और खुरदरे पैच दिखाई देने लगते हैं। ज्यादा गंभीर मामलों में ये दाने दर्द देने लगते हैं और पर्पल स्पॉट या अल्सर भी बन जाते हैं। अगर रैशेज फैलें, तरल निकलने लगे या दर्द बढ़े, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। ऐसे लक्षण स्किन इंफेक्शन और बिगड़ती किडनी स्थिति का संकेत होते हैं।

Advertisement

सूजन

किडनी कमजोरी के सबसे आम संकेतों में से एक है आंखों, हाथों, पैरों और टखनों में सूजन होती है। किडनी जब नमक और पानी को बाहर नहीं निकाल पाती है, तो ये शरीर में जमा होकर सूजन कर देती है। सुबह आंखों में फुलापन या पैरों में सूजन शुरुआत के लक्षण होते हैं। ऐसे में नमक कम करना, पैरों को ऊंचाई पर रखना और अचानक वजन बढ़ने पर ध्यान देना जरूरी है।

यह भी पढ़ें:  Pumpkin Idli Recipe: मिनटों में बनाएं कद्दू वाली स्पाइसी पंपकिन इडली

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 10 December 2025 at 21:27 IST