अपडेटेड 19 December 2025 at 12:41 IST

Jowar Roti Benefits: दिनभर नहीं लगेगी बार-बार भूख, बस एक बार खा लें ज्वार और प्याज की बनी ये रोटी; जानें रेसिपी और इसके फायदे

Jowar Onion Roti Recipe & Benefits: बार-बार भूख लगने की समस्या से हैं परेशान? ज्वार और प्याज की रोटी न सिर्फ पेट भरती है, बल्कि वजन कंट्रोल, डायबिटीज और पाचन के लिए भी फायदेमंद है। जानें इसकी आसान रेसिपी और हेल्थ बेनिफिट्स।

jowar-onion-roti-benefits-recipe-for-weight-loss-digestion-diabetes-control-and-healthy-breakfast-option-in-winter
ज्वार और प्याज की रोटी बनाने की आसान रेसिपी | Image: AI

अगर आप दिनभर बार-बार भूख लगने से परेशान रहते हैं और वजन भी कंट्रोल में रखना चाहते हैं, तो ज्वार और प्याज की रोटी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। ज्वार एक देसी अनाज है, जो फाइबर से भरपूर होता है और लंबे समय तक पेट भरा रखता है। इसमें प्याज मिलाने से इसका स्वाद भी बढ़ जाता है और सेहत को अन्य फायदे मिलते हैं।

ज्वार और प्याज की रोटी खाने के फायदे

लंबे समय तक पेट भरा रहता है

ज्वार में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, जिससे पाचन धीरे होता है और जल्दी भूख नहीं लगती। यही वजह है कि इसे खाने के बाद दिनभर एनर्जी बनी रहती है।

Uploaded image

वजन घटाने में मददगार

Advertisement

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो ज्वार की रोटी को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। यह कम कैलोरी और हाई फाइबर फूड है, जिससे ओवरईटिंग नहीं होती है।

डायबिटीज के लिए फायदेमंद

Advertisement

ज्वार का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है। इससे ब्लड शुगर लेवल तेजी से नहीं बढ़ता, इसलिए यह डायबिटीज मरीजों के लिए भी अच्छा माना जाता है।

Uploaded image

पाचन तंत्र को रखे मजबूत

ज्वार कब्ज, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करता है। प्याज में मौजूद फाइबर भी पाचन को बेहतर बनाता है।

दिल की सेहत के लिए अच्छा

ज्वार में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं, जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है।

Uploaded image

ज्वार और प्याज की रोटी के लिए सामग्री

  • 1 कप ज्वार का आटा
  • 1 छोटा बारीक कटा प्याज 
  • 1 हरी मिर्च  
  • 1-2 चम्मच हरा धनिया 
  • नमक स्वादानुसार
  • गुनगुना पानी जरूरत अनुसार
  • तेल या घी
Uploaded image

ज्वार और प्याज की रोटी बनाने की विधि

  • एक बर्तन में ज्वार का आटा लें और उसमें प्याज, हरी मिर्च, हरा धनिया और नमक डालें।
  • अब थोड़ा-थोड़ा गुनगुना पानी डालकर नरम आटा गूंथ लें।
  • आटे से लोई बनाएं और हाथों से या चकले पर हल्के हाथ से रोटी फैलाएं।
  • गरम तवे पर रोटी डालें और दोनों तरफ से अच्छी तरह सेंक लें।
  • चाहें तो ऊपर से थोड़ा सा घी लगा सकते हैं।

कैसे करें सेवन?

ज्वार और प्याज की रोटी को दही, सब्जी या चटनी के साथ खाया जा सकता है। इसे नाश्ते या लंच में खाने से दिनभर पेट भरा रहता है और बार-बार खाने की इच्छा नहीं होती।

ज्वार और प्याज की रोटी स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है। अगर आप हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना चाहते हैं, तो इसे अपनी रोज़ की डाइट में जरूर शामिल करें।

यह जरूर पढ़ें:   Sabudana Appe Recipe: कम समय और बेहद आसान रेसिपी से नाश्ते में बनाएं साबूदाना के अप्पे, खाते ही मुंह से निकलेगा 'वाह'

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 19 December 2025 at 12:41 IST