अपडेटेड 28 June 2025 at 19:37 IST
Pineapple Tea Benefits: क्या आपने कभी पी है पाइनएप्पल टी? सिंपल सी रेसेपी से बनाएं ड्रिंक, शरीर को देगी गजब के फायदे
Pineapple Tea Benefits: पाइनएप्पल टी के बारे में दिलचस्प बात यह है कि आपको फल का छिलका फेंकने की जरूरत नहीं है। छिलका आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा है।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read

Pineapple Tea Benefits: सर्दी हो या गर्मी, हर मौसम में चाय दबाकर पी जाती है। कोई मसाला चाय पीता है तो कोई ग्रीन टी या आईस टी। हालांकि, आज हम आपको पाइनएप्पल टी यानि अनानास की चाय के बारे में बताने वाले हैं। इसे बनाना काफी आसान है और इसके फायदे भी गजब के हैं।
पाइनएप्पल टी के बारे में दिलचस्प बात यह है कि आपको इसका छिलका फेंकने की जरूरत नहीं है। छिलका आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा है, क्योंकि इसमें विटामिन सी जैसे पोषक तत्व होते हैं। आइए पढ़ते हैं कि इस ड्रिंक को कैसे तैयार किया जाता है।
पाइनएप्पल टी कैसे बनाएं?
पाइनएप्पल टी के लिए आपको चाहिए-
- 1 पाइनएप्पल का छिलका
- 4 कप पानी
- 1 इंच अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
- नींबू का रस
सबसे पहले पानी को उबाल लें। इसमें अच्छी तरह से धुले हुए छिलके डालें। आप चाहें तो गूदे के कुछ टुकड़े भी डाल सकते हैं। फिर इसमें अदरक और एक नींबू का रस डालें। चाय कड़क चाहिए तो इसे 10-15 मिनट तक उबालें। फिर छान लें और गर्मा-गर्म पिएं। इसे ठंडा करके हेल्दी आइस्ड टी की तरह भी ले सकते हैं।
Advertisement
पाइनएप्पल टी के फायदे
वेट लॉस
पाइनएप्पल टी को छिलके से बनाया जाता है जिसमें कम चीनी और कम कैलोरी होती है लेकिन लाभकारी एंजाइम ज्यादा होते हैं। ये लाइट ड्रिंक वजन कम करने में मदद करती है।
Advertisement
सूजन को कम कर सकता है
पाइनएप्पल यानि अनानास में ब्रोमेलैन नामक एंजाइम होता है जो सूजन और इंफ्लेशन को कम करने में मदद करता है। यही कारण है कि ऑस्टियोआर्थराइटिस वाले लोगों पर इसका सकारात्मक प्रभाव हो सकता है।
पाचन में सुधार
चूंकि ब्रोमेलैन एक प्रोटीयोलाइटिक एंजाइम है, इसलिए यह प्रोटीन को तोड़ने में मदद करता है। इससे पाचन में सुधार होता है और सूजन और गैस जैसी समस्याएं भी कम होती हैं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं जो आंत की रक्षा करते हैं।
इम्यून सिस्टम को बढ़ावा
पाइनएप्पल का छिलका आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें विटामिन सी, कैल्शियम, पोटेशियम, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर के साथ-साथ पानी भी होता है। इसमें विटामिन सी होने के कारण, यह इम्यून सिस्टम को बढ़ावा देने और शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले मुक्त कणों को कम करने में मदद करता है।
स्किन के लिए अच्छा
पाइनएप्पल टी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। इसमें काफी मात्रा में एस्कॉर्बिक एसिड होता है, जो कोलेजन के लिए जरूरी है। यह आपके चेहरे पर दिखाई देने वाले उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करता है जिससे आप लंबे समय तक जवान दिखते हैं।
(images- freepik)
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 June 2025 at 19:37 IST