अपडेटेड 13 December 2025 at 23:17 IST

Healthy Teeth Tips: दांतों का पीलापन और बदबू दूर करेंगे ये देसी नुस्खे, घर बैठे पाएं मजबूत और साफ दांत

Healthy Teeth Tips: अगर आपके दांत पीले हो गए हैं और मुंह से बदबू आने लगी है, तो आप घर पर ही देसी नुस्खों को अपनाकर अपने दांत मजबूत और साफ पा सकते हैं।

Healthy Teeth Tips
Healthy Teeth Tips | Image: Freepik

Healthy Teeth Tips: आज के समय में साफ, मजबूत और चमकते दांत न केवल हमारी पर्सनैलिटी को निखारते हैं, बल्कि अच्छे और हेल्दी रहने की पहचान भी होते हैं। लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी और गलत खानपान की वजह से दांतों में पीलापन, कैविटी, बदबू और मसूड़ों की दिक्कतें बहुत कॉमन हो गईं हैं। कई लोग इन परेशानियों के लिए महंगे ट्रीटमेंट कराते हैं, जबकि हमारे घर में मौजूद कुछ साधारण चीजें ही दांतों की सही देखभाल के लिए काफी हैं। ये घरेलू उपाय लंबे समय तक असर दिखाने वाले होते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप किन घरेलु उपायों को इस्तेमाल कर सकते हैं।

दांतों की समस्याएं क्यों होती हैं?

दांतों की सफाई में अगर आप लापरवाही करते हैं, ज्यादा मीठा खाते हैं, सही तरीके से ब्रश न करना और मुंह की रेगुलर सफाई न होना दांतों की समस्याओं की बड़ी वजह हो सकती है। समय पर देखभाल न करने से पीलापन, टार्टर, मसूड़ों की सूजन और बदबू जैसी परेशानियां बढ़ने लगती हैं।

दांत साफ और मजबूत बनाने के घरेलू उपाय

बेकिंग सोडा और नींबू

एक चुटकी बेकिंग सोडा में तीन से चार बूंद नींबू का रस मिला लें। इसे अपनी उंगली या ब्रश से दांतों पर हल्के हाथों से एक मिनट तक रगड़ें और फिर पानी से कुल्ला कर लें। इससे दांतों का पीलापन और दाग कम होते हैं और मुंह के बैक्टीरिया घटते हैं।

Advertisement

सरसों का तेल और नमक

एक चम्मच सरसों के तेल में एक चुटकी नमक मिलाकर दांतों और मसूड़ों की हल्के हाथों से दातों में मालिश करें। दो से तीन मिनट बाद कुल्ला कर लें। इससे मसूड़े मजबूत होते हैं, टार्टर हटता है और मुंह की बदबू दूर होती है।

Advertisement

तुलसी के पत्ते

तुलसी के पत्तों को सुखाकर उनका पाउडर बना लें और इसे ब्रश पर लगाकर दांत साफ करें। ताजे तुलसी के पत्ते चबाने से भी दांतों की चमक बढ़ती है और मसूड़ों की दिक्कतों से रहत मिलती है।

नारियल का तेल

एक बड़ा चम्मच नारियल तेल मुंह में लेकर पांच से दस मिनट तक घुमाएं और फिर थूक दें। इसके बाद साफ पानी से कुल्ला करें। इससे मुंह के बैक्टीरिया कम होते हैं, दांत नेचुरल तरीके से साफ होते हैं और सांस की बदबू घटती है।

नमक वाला गुनगुना पानी

एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच नमक मिलाकर कुल्ला करें। इससे मसूड़ों की सूजन कम होती है, बैक्टीरिया खत्म होते हैं और दांत दर्द में भी राहत मिलती है।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में घर पर ऐसे बनाएं तिल और मावा के स्वादिष्ट लड्डू, सेहत के लिए है बेस्ट सुपरफूड

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 13 December 2025 at 23:17 IST