अपडेटेड 8 July 2024 at 14:51 IST

Hina Khan Cancer: कीमोथेरेपी के बाद बाल झड़ते हैं तो क्या वापस पुराने जैसे हो सकते हैं?

Hina khan Breast Cancer: आइए जानते हैं कि कीमोथेरेपी के दौरान बाल झड़ने के बाद क्या दोबारा पहले जैसे बाल आ सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
Hina Khan
हिना खान | Image: Hina Khan/Instagram

Hair Growth after Chemotherapy: मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खाना (Hina khan) ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) से जंग लड़ रही है। कैंसर से लड़ाई के बीच एक्ट्रेस ने अपनी पहली कीमोथेरेपी (Chemotherapy) के बाद अपने सिर के बाल (Hair) कटवा लिए हैं। आमतौर पर कीमोथेरेपी के बाद बाल झड़ने लगते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने पहले ही अपने बाल छोटे करवा लिए हैं।

सोशल मीडिया पर हिना खान का नया हेयर कट लुक सामने आने के बाद हर किसी कोई ये जानना चाहता कि कीमोथेरेपी के दौरान झड़ने वाले बाल क्या दोबारा से पहले जैसे हो सकते हैं? इस आर्टिकल में हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।

कीमोथेरेपी के बाद क्या वापस उगने लगते हैं बाल?

कैंसर के दौरान की जाने वाली कुछ प्रकार की कीमोथेरेपी से बाल झड़ सकते हैं। हालांकि, इलाज के बाद 2-3 सप्ताह के अंदर मरीज को कुछ रूखे, खुरदरे, हल्के बालों का एहसास हो सकता है लेकिन इलाज के बाद करीब 4 से 6 सप्ताह के भीतर ही बाल ठीक से उगना शुरू करते हैं। वहीं, पहले की तुलना में नए बालों का टेक्सचर और रंग काफी अलग हो सकता है। तो ये मानना कि बाल कीमोथेरेपी से पहले की तरह ही रहेंगे ये पूरी तरह सच नहीं है।

पूरी तरह से बाल आने में कितना वक्त लगता है?

कैंसर ट्रीटमेंट के बाद पूरी तरह से बाल आने में 12 महीने यानी एक साल जितना समय लग सकता है। ये बाल इतने लम्बे हो जाएंगे की आप इनमें आराम से ब्रश यानी कंघी कर सकते हैं। साथ ही आप इन बालों को अपने हिसाब से थोड़ा बहुत कटवा भी सकते हैं। वहीं, कैंसर से पीड़ित मरीज को इस दौरान धैर्य से काम लेना होगा। बालों का आना धीरे-धीरे नजर आने के बाद कैंसर के मरीज का हौसला बढ़ जाता है।

Advertisement

कुछ लोगों के लिए हो सकती है परेशानी

जिन मरीजों के बाल बेहद लम्बे होते हैं उनके लिए कीमोथेरेपी के बाद पहले जैसे बाल आ पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे लोगों के बाल पहले की तरह आने में कई साल लग सकते हैं। हालांकि उनके सिर पर सालभर के अंदर अच्छे खासे बाल उग आएंगे जिन्हें वह अपने हिसाब से स्टाइल भी कर सकेंगे। 

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: कर्ज में हैं डूबे या नहीं बच रहे पैसे? अपनाएं ये वास्तु टिप्स, खूब मिलेगा धन लाभ

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 8 July 2024 at 14:14 IST