अपडेटेड 20 January 2026 at 14:38 IST

Uric Acid Symptoms: ये 5 संकेत बताते हैं शरीर में बढ़ रहा यूरिक एसिड, इन तरीकों से तुरंत करें कंट्रोल

Uric Acid Symptoms: शरीर में यूरिक एसिड अगर बढ़ रहा है, तो उसके 5 बड़े संकेत हो सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इसके तुरंत कंट्रोल करने के तरीकों के बारे में।

Uric Acid Symptoms
Uric Acid Symptoms | Image: Freepik

Uric Acid Symptoms: खराब खानपान और बिगड़ती लाइफस्टाइल का असर अब कम उम्र में ही काफी सीरियस दिक्कतों के रूप में सामने आने लगा है। हाई यूरिक एसिड भी इन्हीं परेशानियों में से एक है, जो आजकल युवाओ को भी प्रभावित कर रहा है। यह समस्या तब होती है जब शरीर में प्यूरीन रिच डाइट का अधिक सेवन किया जाता है। प्यूरीन कई तरह के खाद्य पदार्थों और ड्रिंक्स में पाया जाता है। सामान्य स्थिति में यूरिक एसिड खून में घुलकर किडनी के जरिए पेशाब के साथ बाहर निकल जाता है, लेकिन जब इसकी मात्रा बढ़ जाती है तो शरीर इसे ठीक से बाहर नहीं निकाल पाता और यह जोड़ों में क्रिस्टल के रूप में जमा होने लगता है।

शरीर में हाई यूरिक एसिड बन जाता है खतरे की घंटी

जब शरीर में यूरिक एसिड का लेवल बढ़ जाता है, तो इस स्थिति को हाइपरयूरिसीमिया कहा जाता है। जोड़ों में यूरिक एसिड के क्रिस्टल जमा होने से गाउट का खतरा बढ़ जाता है, जो गठिया का ही एक प्रकार होता है। इसके अलावा हाई यूरिक एसिड किडनी स्टोन जैसी समस्याओं की वजह भी बन जाता है। अगर समय रहते इस पर ध्यान न दिया जाए तो जोड़ों में तेज दर्द, सूजन और चलने-फिरने में परेशानी होने लगती है।

हाई यूरिक एसिड होने पर दिखने वाले शुरुआती लक्षण

जोड़ों में दर्द और सूजन

हाई यूरिक एसिड का सबसे आम लक्षण जोड़ों में अचानक तेज दर्द होना है। यह दर्द अक्सर पैर के अंगूठे से शुरू होता है, लेकिन टखनों, घुटनों, कोहनी और उंगलियों तक भी फैल सकता है। दर्द वाली जगह लाल, सूजी हुई और छूने पर काफी सेंसिटिव हो जाती है।

Advertisement

जोड़ों में जकड़न

यूरिक एसिड बढ़ने से जोड़ों में स्टिफनेस महसूस होने लगती है। सूजन के कारण जोड़ों को मोड़ने या सीधा करने में परेशानी होती है और चलना-फिरना मुश्किल हो सकता है।

Advertisement

थकान और एनर्जी की कमी
हाई यूरिक एसिड से जूझ रहे लोगों को अक्सर थकान महसूस होती है। शरीर लगातार सूजन से लड़ता रहता है, जिससे ज्यादा एनर्जी खर्च होती है और व्यक्ति दिनभर सुस्त-सुस्त महसूस करने लगता है।

पेशाब में बदलाव

पेशाब का रंग गहरा होना, धुंधलापन या तेज गंध आना भी हाई यूरिक एसिड का संकेत होते हैं। गंभीर मामलों में किडनी स्टोन के कारण कमर या पेट के किनारे दर्द, मतली और पेशाब में खून आने की शिकायत भी हो सकती है।

बिना दर्द वाली गांठ

अगर लंबे समय तक हाई यूरिक एसिड का इलाज न किया जाए, तो शरीर में बिना दर्द वाली गांठें बन सकती हैं। इन्हें टोफी कहा जाता है, जो आमतौर पर उंगलियों, कोहनी या पैर के जोड़ों के आसपास दिखाई देती हैं।

हाई यूरिक एसिड को नेचुरल तरीके से कैसे करें कंट्रोल

पानी का सेवन बढ़ाएं

हाई यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बेहद जरूरी होता है। ज्यादा पानी पीने से यूरिक एसिड के क्रिस्टल पेशाब के साथ बाहर निकल जाते हैं और किडनी बेहतर तरीके से काम करती है। रोजाना कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पीने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा नारियल पानी और हर्बल टी भी फायदेमंद हो सकती है।

खानपान में करें बदलाव

यूरिक एसिड बढ़ाने वाले फूड्स से दूरी बनाना जरूरी होता है। रेड मीट, सी फूड, शराब खासकर बीयर, शुगर वाले ड्रिंक्स और ज्यादा फैट वाले डेयरी प्रोडक्ट्स से परहेज करें। डाइट में ताजे फल शामिल करें, खासतौर पर चेरी और सिट्रस फल जैसे संतरा और नींबू। हरी सब्जियां, साबुत अनाज, कम फैट वाला डेयरी फूड, नट्स और सीड्स का सेवन फायदेमंद माना जाता है।

वजन कंट्रोल में रखें

वजन बढ़ने से यूरिक एसिड की समस्या और गंभीर हो सकती है। रोजाना एक्सरसाइज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, सूजन कम होती है और किडनी बेहतर तरीके से काम करती है। रोजाना कम से कम 30 मिनट की वॉक हाई यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है।

यह भी पढ़ें: White Hair: कम उम्र में सफेद बालों की परेशानी से पाएं छुटकारा?

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 20 January 2026 at 14:38 IST