अपडेटेड 22 March 2025 at 16:53 IST

Tingling in Hands Feet: हाथ-पैरों में झनझनाहट होने के क्या कारण हैं?

What is the disease that causes tingling in hands and feet? हाथों और पैरों में झुनझुनी से कौन से रोग शुरू होते हैं? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

What is the disease that causes tingling in hands and feet
What is the disease that causes tingling in hands and feet | Image: freepik

What is the disease that causes tingling in hands and feet in Hindi? हाथ-पैरों में झनझनाहट, सुन्नपन और कमजोरी, जितनी आम समस्याएं लगती हैं उतनी ही गंभीर भी हो सकती हैं। बता दें कि इस समस्या को अनदेखा करना सही नहीं है। ऐसे में ये पता होना जरूरी है कि हाथ पैरों में झुनझुनाहट किन कारणों से होता हैं, जिससे समय रहते समस्या को ठीक किया जा सके। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि हाथ पैरों में क्यों झनझनाहट हो सकती हैं। पढ़ते हैं आगे... 

हाथों और पैरों में झुनझुनी से कौन से रोग शुरू होते हैं? 

  • जब किसी व्यक्ति को हाथ पैरों में झनझनाहट होती है तो ये डायबिटीज के लक्षण हो सकते हैं। बता दें कि पेरीफेरल न्यूरोपैथी या डायबिटिक न्यूरोपैथी से पीड़ित लोग इस समस्या का शिकार हो सकते हैं। शुगर की समस्या में नसों को नुकसान पहुंच सकता है, जिससे झनझनाहट हो सकती है। 
  • अगर किसी व्यक्ति की नर्वस में ब्लॉकेज आ जाए या रक्त के थक्के जमने लगें तो इससे नर्व डैमेज हो सकती है जिसके कारण हाथ पैरों में झनझनाहट हो सकती है। 
  • जब किसी व्यक्ति को लिवर, किडनी, धमनियां डैमेज और रक्त से जुड़ी समस्या हो जाती हैं, तब भी हाथ पैरों में झनझनाहट हो सकती है।  इसके अलावा जो लोग एमीलॉयडोसिस, क्रोनिक सूजन, हार्मोनल असंतुलन, कैंसर आदि रोगों से ग्रसि होते हैं तब भी ऐसे लोगों को हाथ पैरों में झनझनाहट हो सकती है। 
  • जब शरीर में पर्याप्त मात्रा में पोषण नहीं पुहंच पाता है या व्यक्ति कुपोषण की शिकार हो जाता है तब इसके कारण झनझनाहट और कमजोरी हो सकती है। इन पोषक तत्वो में विटामिन बी1, विटामिन बी6, विटामिन बी12, विटामिन ई और नियासिन की कमी इन्ही पोषक तत्वों में से एक है। 

ये भी पढ़ें - लग गई है बुरी नजर तो इस पानी से धोएं अपने हाथ, ग्रह भी होते हैं शांत 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 22 March 2025 at 16:53 IST