अपडेटेड 8 December 2024 at 20:43 IST

Winter Food: सर्दियों में जल्दी पड़ जाते हैं बीमार? डाइट में शामिल करें 5 फूड्स, मजबूत होगी Immunity

Winter Food For Health: सर्दियों में अक्सर लोग जल्दी बीमार हो जाते हैं, लेकिन अगर इन 5 चीजों को डाइट में शामिल करेंगे हेल्दी रह सकते हैं।

Winter Food
सर्दियों में क्या खाएं? | Image: AI

Winter Food For Health: उत्तर भारत (North India) समेत पूरे देशभर में दिन ब दिन तापमान (Temperature) गिरता जा रहा है और ठिठुरन वाली ठंड (Winter) दस्तक दे रही है। ऐसे में एक तरफ जहां लोग ठंड से परेशान रहते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग सर्दी (Cold), जुकाम, फ्लू (Flu) और संक्रमण (Infection) जैसी कई सारी वारयल बीमारियों (Viral Diseases) की चपेट में बहुत ही जल्दी आ जाते हैं। ऐसे में अगर आप सर्दियों (Winter Season) में खुद को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो कुछ फूड्स को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। यह हेल्दी रखने के साथ-साथ इम्यूनिटी को बूस्ट करने का भी काम करते हैं।

दरअसल, कुछ लोगों की इम्यूनिटी (Immunity) इतनी कमजोरी होती है, कि जरा सा मौसम में बदलाव होते ही वह कई मौसमी बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। वहीं अगर बात करें सर्दियों (Winter) के सीजन की तो वह इस मौसम में वह बहुत ही जल्दी सर्दी, जुकाम, फ्लू और संक्रमण जैसी कई सारी वारयल बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। ऐसे में अगर आप खुद को ठंड (Cold) में हेल्दी रखना चाहते हैं, तो कुछ फूड्स को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। आइए जानें...

सर्दियों में इन 5 फूड्स को डाइट में जरूर करें शामिल (Nutritious Winter Foods)

आंवला (Amla/Gooseberry)
आंवला विटामिन C से भरपूर होता है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देता है। आंवला का जूस पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

दालचीनी (DaalChini/Cinnamon)
दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देते हैं। दालचीनी को चाय या दूध में मिलाकर पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

Advertisement

गुड़ (Gud/Jaggery)
गुड़ में विटामिन और मिनरल्स होते हैं, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देते हैं। गुड़ को चाय या दूध में मिलाकर पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

मूली (Mooli/Radish)
मूली में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देते हैं। मूली को सलाद या सब्जी में मिलाकर खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

Advertisement

अदरक (Adrak/Ginger)
अदरक में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देते हैं। अदरक को चाय या दूध में मिलाकर पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

नोट: इन खाद्य पदार्थों को अपने आहार में शामिल करके आप अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं और सर्दियों के मौसम में स्वस्थ रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें… Eggs Side Effects: आप तो नहीं खाते अंडे के साथ ये 4 चीजें? न करें ऐसी भूल, जहर की तरह करता है काम

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 8 December 2024 at 20:43 IST